
Covid19 Crisis: दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS) टीचर्स असोसिएशन ने बुधवार 12 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हाल ही में कोरोना ड्यूटी में अपनी जान गंवाने 03 मेडिकल वर्कर्स को उचित मुआवज़ा और शहीद का दर्जा दिया जाए.
पत्र में कहा गया है कि UCMS और गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने एक सप्ताह के अंदर ही कोरोना संक्रमण से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ (सामुदायिक चिकित्सा) गायत्री शर्मा, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जी अजय कुमार और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद को खो दिया है. UCMS टीचर्स एसोसिएशन ने कहा, "शहीद हुए मेडिकल वर्कर्स के असाधारण प्रयास और बलिदान को सम्मान देना राज्य की सर्वोच्च जिम्मेदारी है."
एजेंसी के अनुसार, पत्र में लिखा गया है, "हम आपको UCMS और GTBH कॉम्प्लेक्स में उन हेल्थकेयर वर्कर्स को एक समावेशी मुआवज़ा और शहीद का दर्जा देने की अपील करते हैं, जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन दिया है." बता दें कि UCMS दिल्ली यूनिवर्सिटी और GTB अस्पताल से संबद्ध है.