Advertisement

Teachers’ Day: दिल्‍ली सरकार आज मनाएगी 'आभार दिवस', 122 शिक्षक होंगे सम्‍मानित

Teachers’ Day 2021: डिप्टी सीएम ने कहा कि भारती कालरा और रानी भारद्वाज को भी दो विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे, जिन्होंने महामारी के दौरान छात्रों को टैबलेट उपकरण प्रदान किए और उन्हें विभिन्न तरीकों से समर्थन दिया ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

Manish Sisodia (File Photo) Manish Sisodia (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • प‍िछले वर्ष 103 शिक्षक सम्‍मानित किए गए थे
  • इस वर्ष से मानदंडों में भी छूट दी गई है

Teachers’ Day 2021: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस को 'आभार दिवस' के रूप में मनाएगी. उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि पिछले वर्ष जहां इस दिन 103 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था, इस बार 122 शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. 

This year's Teachers' Awards will be special. We have made some changes to the criteria for the awards. Earlier, awards were given based on academic performance only. We have increased the number of awards to 122 from 103: Delhi Deputy CM & Education Minister Manish Sisodia pic.twitter.com/Ncc6UzPMXj

Advertisement
— ANI (@ANI) September 4, 2021

इसके अलावा, नया 'फेस ऑफ डीओई' (शिक्षा निदेशालय) पुरस्कार दो शिक्षकों - राज कुमार और सुमन अरोड़ा को दिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारती कालरा और रानी भारद्वाज को भी दो विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे, जिन्होंने महामारी के दौरान छात्रों को टैबलेट उपकरण प्रदान किए और उन्हें विभिन्न तरीकों से समर्थन दिया ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा शिक्षक पुरस्कार के लिए प्राप्त 1,108 आवेदनों में से 122 को एक पैनल द्वारा अंतिम रूप दिया गया है. पहले पुरस्कारों की संख्या 103 थी और इस साल इसे बढ़ा कर 122 कर दिया गया है. पुरस्कार के लिए गेस्‍ट टीचर्स और निजी ट्यूटर्स को भी विचाराधीन लाने के लिए पात्रता मानदंड में ढील दी गई है. 

Advertisement

उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि पुरस्कार के लिए विचार किए जाने वाले 15 साल के शिक्षण अनुभव के मानदंड को तीन साल कर दिया गया है. सभी 122 शिक्षकों को आज रविवार को शिक्षक दिवस पर एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement