Advertisement

बदायूं: बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो देखिए ये वीडियो

बदायूं के एक निजी स्कूल में बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया. स्कूल की टीचर आकांक्षा शर्मा ने आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों के सामने रोने का नाटक किया और बताया कि ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से उनकी आंखों से खून आ रहा है. इस नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर्स ने किया नाटक मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर्स ने किया नाटक
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के HP इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया. 9 सितंबर को स्कूल की टीचर्स ने एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसका उद्देश्य बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल के नुकसान के प्रति जागरूक करना था.

इस नाटक के दौरान टीचर आकांक्षा शर्मा ने आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों के सामने रोने का नाटक किया और बताया कि ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से उनकी आंखों से खून आ रहा है. बच्चों ने यह देखकर डर के मारे मोबाइल छूने से भी मना कर दिया. 

Advertisement

बच्चों को मोबाइल की लत छुड़ाने का अनोखा प्रयास 

इस पूरे नाटक को स्कूल ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसकी हर तरफ सराहना हो रही है. माता-पिता और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बच्चों को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतरीन प्रयास बताया. 

अभिभावकों ने बच्चों की मोबाइल की लत को लेकर जताई थी चिंता

8 सितंबर को आयोजित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के दौरान कई अभिभावकों ने बच्चों की मोबाइल की लत को लेकर चिंता जताई थी. जिसके बाद टीचर्स ने यह नाटक तैयार किया. ताकि बच्चे समझ सकें कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल उनकी सेहत पर कितना बुरा असर डाल सकता है. इस तरह की पहल से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है और यह पहल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement