Advertisement

सैनिक स्कूल में यूपी की खुशबू अंसारी का चयन, पिता बोले- बेटी को सेना की वर्दी में देखना था मेरा सपना

खुशबू रानी अंसारी ने दो मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन किया था. इनमें एक स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु और दूसरा हरियाणा के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल शामिल है. उत्तर प्रदेश से अकेले खुशबू का दोनों सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए चयन हुआ है.

सैनिक स्कूल की फाइल फोटो सैनिक स्कूल की फाइल फोटो
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Sainik School Admission 2023: उत्तर प्रदेश के खैराबाद की रहने वाली खुशबू रानी अंसारी ने दो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सेलेक्ट होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. पूरे राज्य में अकेले खुशबू रानी अंसारी ने यह उपलब्धि हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है. खुशबू के परिजन इस उपब्लधि से बेहद खुश हैं. बेटी ने पिता के देखे सपने को पूरा करने के लिए बड़ी कामयाबी हासिल की है.

Advertisement

पिता ने देखा सपना, बेटी करेगी पूरा
खुशबू रानी अंसारी के पिता मोहम्मद इकबाल एक टीचर हैं, जो खैराबाद इलाके की नई बस्ती अर्जुनपुर में रहते हैं. उनका सपना था कि बेटी एक दिन पढ़-लिखकर सेना की वर्दी पहने और मातृभूमि की रक्षा करे. आज उन्हें वो सपना सच होता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़कर वो अपनी मंजिल हासिल कर सकती है और पिता का देखा गया देश सेवा का सपना पूरा कर सकेगी.

एक साथ दो मिलिट्री स्कूलों में हुआ चयन
खुशबू रानी अंसारी ने दो मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन किया था. इनमें एक स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु और दूसरा हरियाणा के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल शामिल है. उत्तर प्रदेश से अकेले खुशबू का दोनों सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए चयन हुआ है. खुशबू का ओबीसी वर्ग में प्रथम स्थान आया है.

Advertisement

अब इस सैनिक स्कूल में पढ़ेगी खुशबू
खुशबू रानी  बिंसवा के प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 5 तक की पढ़ाई है. अब आगे कक्षा 6 में एडमिशन के लिए के लिए मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु को चुना है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement