Advertisement

No Exams: बगैर एग्‍जाम प्रमोट होंगे जूनियर क्‍लासेज़ के छात्र, समर वेकेशन भी बढ़ा, इस राज्‍य ने लिया फैसला

No Exams: राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां भी 25 मई से बढ़ाकर 07 जून तक कर दी गई हैं. शिक्षामंत्री पर ट्विटर पर भी इसकी जानकारी साझा की है.

No Exams: (Representational Image) No Exams: (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • छुट्टियां 25 मई से बढ़ाकर 07 जून तक कर दी गई हैं
  • कक्षा 1 से 4, 6 और 8 के छात्र प्रमोट किए जाएंगे

No Exams: त्रिपुरा सरकार ने इस साल कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 और 7 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां भी 25 मई से बढ़ाकर 07 जून तक कर दी गई हैं. राज्‍य शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने ट्विटर पर कहा, "कक्षा 1, 2, 3, 4, 6 और 7 के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. जब स्कूल फिर से खुलेंगे तो छात्रों की उनकी संबंधित कक्षाओं की परीक्षा ली जाएगी."

Advertisement

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने कहा, "राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां 25 मई से बढ़ाकर 07 जून कर दी गई हैं." इसके अलावा राज्य सरकार ने राज्य भर के 20 विभिन्न स्कूलों को स्‍पेसिफिक कैटेगरी के स्कूलों के रूप में घोषित करने का भी निर्णय लिया है.

शिक्षामंत्री ने कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 20 NOS राज्य के सरकारी स्कूलों को स्‍पेसिफिक कैटेगरी मे जोड़ा जा रहा है. ये स्कूल उन मॉडल स्कूलों में शामिल होंगे जो हमारे राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे."

इससे पहले शिक्षामंत्री ने17 मई को एक फुलटाइम एजुकेशन चैनल 'वंदे त्रिपुरा' के शुभारंभ की भी घोषणा की है. चैनल को स्कूल शिक्षा विभाग, त्रिपुरा सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. शिक्षामंत्री ने कहा था कि राज्य के छात्रों के लिए इस एजुकेशन चैनल के माध्यम से कोरोना संकट के बीच पढ़ाई जारी रखना बहुत फायदेमंद होगा. कक्षा 5 तथा 8 से 12 तक की परीक्षाओं पर शिक्षा विभाग जल्‍द फैसला लेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement