Advertisement

UP Police Exam: 'पेपर और आंसर-की देकर कहा बेच लो...', UP STF के हत्थे चढ़े दो और आरोपियों ने खोले कई राज

दोनों आरोपी अजय कुमार और सोनू यादव ने एसटीएफ को बताया कि कैसे पैसे के लालच में आकर उन्होंने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले ही पेपर और आंसर-की उनके हाथ लग चुकी थी.

कहां से मिला था सिपाही भर्ती का पेपर? पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा कहां से मिला था सिपाही भर्ती का पेपर? पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएफ ने लखनऊ से भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के आरोप में दो लोगों को धर-दबोचा है.  पकड़े आरोपियों ने पूछताछ में पेपर लीक में शामिल होने की बात भी कबूल ली है. साथ ही पेपर को आगे बेचने के निर्देश देने वाले आरोपी का नाम उगल दिया.

Advertisement

दरअसल, पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच लखनऊ में दो आरोपियों की खबर मिली. इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने आरोपियों की लोकेशन पर पहुंच गई, जहां अजय कुमार और सोनू यादव नाम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब पेपर लीक मामले में पूछताछ की तो उन्होंने इस सेंधमारी में शामिल होने की बात कबूल कर ली.

दोनों आरोपी अजय कुमार और सोनू यादव ने एसटीएफ को बताया कि कैसे पैसे के लालच में आकर उन्होंने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले ही पेपर और आंसर-की उनके हाथ लग चुकी थी. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने पैसे कमाने चाहे. 

कहां से मिला था पेपर? पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा
एसटीएफ के हत्थे चढ़े आरोपियों ने एसटीएफ को उस शख्स के बारे में जानकारी दी जिसने उन्हें पेपर दिया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने राजन यादव का नाम लिया, जोकि पेपर लीक कराने वाले गैंग से सीधे संपर्क में था. राजन ने ही भर्ती परीक्षा से पहले पेपर और आंसर-की देकर आगे बेचने के लिए कहा था. अब यूपीएसटीएफ राजन यादव की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

शुक्रवार मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया था एक आरोपी
इससे पहले पेपर लीक मामले में शुक्रवार को यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पेपर लीक सिंडिकेट से जुड़े कपिल तोमर के साथी प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था. अब शनिवार प्रयागराज में पेपर लीक करने वाले नेक्सस से जुड़े दूसरे नेटवर्क के दो लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.

परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए दो लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान और उसके साथियों ने इब्राहिमपुर जनपद बागपत निवासी इन्द्र प्रताप सिंह से सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में दो लाख रुपये ले रखे थे. लेकिन, काम पूरा न होने के कारण इन्द्र प्रताप सिंह ने इन लोगो के ख‍िलाफ थाना शाहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पेपर लीक के आरोपियों को लगातार गिरफ्तार कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को सिद्धार्थनगर में एसओजी, सर्विलांस सेल, STF यूनिट गोरखपुर एवं पुलिस द्वारा प्रदेश में आयोजित पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने भले ही पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके बाद भी 'मुन्‍ना भाइयों' के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी चल रही है. इसके तार पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement