Advertisement

UGC ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, दिल्ली-UP में सबसे ज्यादा, जानें आपके शहर में कौन सी है?

Fake Universities List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी की गई फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में सबसे ज्यादा फर्जी विश्वविद्यालय दिल्ली में हैं. यूजीसी ने अलग-अलग राज्यों में स्थित कुल 21 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है जिसमें 8 दिल्ली की हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा फर्जी संस्थान हैं.

21 Fake Universities List by UGC 21 Fake Universities List by UGC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

Fake Universities List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार को देश भर में 21 'फर्जी' विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें किसी भी तरह की डिग्री देने का अधिकार नहीं दिया गया है. यूजीसी ने जिन यूनिवर्सिटीज या इंस्टीट्यूट्स को फर्जी घोषित किया है उनमें से ज्यादातर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की हैं. यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, "यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे कम से कम 21 झूठी और गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है."

Advertisement

दिल्ली में सबसे ज्यादा 8 यूनिवर्सिटीज फर्जी हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 4 संस्थानों को फर्जी पाया गया है. जो यूजीसी अधिनियम 1956 का उल्लघंन कर रहे हैं. स्टेट वाइज फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट-

  • अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान.
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज.
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय.
  • व्यावसायिक विश्वविद्यालय.
  • एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय.
  • भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान.
  • स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय.
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय).

उत्तर प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट-

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज.
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर.
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अलीगढ़.
  • भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ.

कर्नाटक

  • बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम.

केरल

  • सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम्.

महाराष्ट्र

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर.

पश्चिम बंगाल

Advertisement
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टनेरिटव मेडिसन, 80, चौरंगी रोड़, कोलकाता.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड बिलटेक इन, 2 फ्लोर, ठाकुरपूकुर, कोलकाता.

इसके अलावा यूजीसी ने पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी फेक यूनिवर्सिटी होने की जानकारी दी है. सभी 21 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement