Advertisement

UGC NET Exam Postpone: कोरोना के चलते नेट परीक्षा पोस्‍टपोन, ऐसे जान पाएंगे नई डेट

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते यूजीसी नेट एग्‍जाम पोस्‍टपोन करने का फैसला लिया गया है. यूजीसी ने कहा है क‍ि परीक्षा से 15 दिन पहले रिवाइज्‍ड डेट घोष‍ित कर दी जाएगी.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

NET Postpone: कोरोना के चलते यूजीसी नेट परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है. देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ये फैसला लिया गया है. यूजीसी ने कहा है क‍ि परीक्षा से 15 दिन पहले रिवाइज्‍ड डेट घोष‍ित कर दी जाएगी.

देश में लगातार बढ़े रहे कोरोना मामलों के कारण जेईई मेन अप्रैल-मई सत्र की परीक्षा और नीट पीजी समेत कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं पोस्‍टपोन की जा चुकी हैं. यहीं नहीं सीबीएसई ने इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरह रद्द कर दी हैं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं अब यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. आज इस परीक्षा को पोस्‍टपोन करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

Advertisement

पहले से तय शेड्यूल के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को किया जाना था. देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभ्यर्थी इस परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग कर रहे थे. UGC नेट परीक्षा के पोस्‍टपोन होने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वटिर के माध्‍यम से दी. उन्‍होंने ट्वीट करके कहा क‍ि छात्रों की वेल बीइंग का ख्‍याल रखते हुए ये फैसला लिया गया है, देखें ट्वीट...

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होता है. उम्मीदवार इन दोनों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं. नेट परीक्षा मई 2021 में आयोजित की जानी थी. पिछले कुछ वर्षों से यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है. पहले यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाती थी. अब इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाता है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक होती है.

Advertisement

इस परीक्षा में पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए समान होता है. पहले पेपर में 100 नंबर के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार के विषय से संबंधित होता है. इसमें 200 नंबर के कुल 100 प्रश्न होते हैं. यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement