Advertisement

UGC: 3 साल में नहीं मिलेगी 'ऑनर्स' डिग्री! मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का मौका लेकिन... जानें क्या है FYUP प्लान

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नई शिक्षा नीति के तहत फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) का नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इस ड्राफ्ट के मुताबिक, छात्रों को ऑनर्स डिग्री के लिए चार साल की पढ़ाई करनी होगी, चौथे साल में रिसर्च प्रोजेक्ट कर सकते हैं और मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का ऑप्शन होगा लेकिन...

UGC FYUP Plan: जानें कितनी बदल जाएगी आपकी पढ़ाई UGC FYUP Plan: जानें कितनी बदल जाएगी आपकी पढ़ाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

UGC FYUP Plan: 'ऑनर्स' ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों को अब चार साल पढ़ाई करनी होगी? नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) का नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, इसकी घोषणा सोमवार (12 दिसंबर 2022) को हो सकती है. यूजीसी के नए नियमों के ड्राफ्ट के अनुसार छात्र तीन के बजाय चार साल पूरा करने पर ही ग्रेजुएशट 'ऑनर्स' डिग्री हासिल कर सकेंगे.

Advertisement

तीन साल में डिग्री और चार साल में ऑनर्स डिग्री का प्लान
यूजीसी के अनुसार, 'जो छात्र तीन साल में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उन्हें 120 क्रेडिट (अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है) प्राप्त करने होंगे जबकि चार साल में यूजी ऑनर्स की डिग्री के लिए चार साल में 160 क्रेडिट हासिल करने होंगे.' 

रिसर्च ऑनर्स डिग्री का भी ऑप्शन
वहीं, अगर कोई छात्र रिसर्च स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो उन्हें अपने चार साल के कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करना होगा. इससे उन्हें रिसर्च स्पेशलाइजेशन के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी. फिलहाल छात्रों को तीन साल के यूजी कोर्स को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है. यूजीसी के मुताबिक, "जो छात्र पहले से पढ़ रहे हैं और मौजूदा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अनुसार तीन साल के UG प्रोग्राम में हैं, वे चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए पात्र हैं. विश्वविद्यालय उन्हें प्रोग्राम में बदलाव के लिए  ब्रिज कोर्स (ऑनलाइन) का ऑप्शन देगा.

Advertisement

मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का मौका, लेकिन...
FYUP, छात्रों को मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का ऑप्शन देगा. वे तीन साल से पहले कोर्स छोड़ देते हैं, तो उन्हें बाहर निकलने के तीन साल के भीतर फिर से शामिल होने की परमिशन दी जाएगी. हालांकि ऐसे छात्रों को डिग्री के लिए 07 साल के अंदर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. 

बता दें कि यूजीसी ड्राफ्ट के अनुसार, FYUP के लिए करिकुलम में प्रमुख स्ट्रीम कोर्स, माइनर स्ट्रीम कोर्स, अन्य विषयों के पाठ्यक्रम, लैंग्वेज कोर्स, स्किल कोर्स और एनवायरनमेंट एजुकेशन कोर्स, भारत को समझना, डिजिटल और टेक्नोलॉजिकल समाधान, स्वास्थ्य और कल्याण, योग शिक्षा, और खेल और फिटनेस कोर्स का एक सेट है. दूसरे सेमेस्टर के आखिर में, छात्र अपने चुने हुए प्रमुख को जारी रखने या अपने प्रमुख को बदलने का फैसला कर सकते हैं. छात्रों के पास सिंगल मेजर या डबल मेजर के साथ यूजी में जाने का विकल्प भी होगा. ड्राफ्ट में साफ कहा गया है कि सिंगल मेजर में एक छात्र को तीन या चार साल के डिग्री कोर्स से कम से कम 50 प्रतिशत क्रेडिट स्कोर करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement