Advertisement

UGC NET एग्जाम में जुड़ा नया सब्जेक्ट, जानिए उम्मीदवारों को क्या फायदे मिलेंगे

UGC NET में आयुर्वेद बायोलॉजी नया विषय जोड़ने के साथ ही इसका सिलेबस यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में शामिल कर दिया जाएगा. आयुर्वेद बायोलॉजी का सिलेबस यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इससे आयुर्वेद के क्षेत्र में रिसर्च और शिक्षा का दायरा बढ़ेगा.

UGC UGC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

UGC NET Ayurveda Biology: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मॉर्डन एजुकेशन के साथ-साथ पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.  यूजीसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में एक नए विषय के रूप में "आयुर्वेद जीवविज्ञान (Ayurveda Biology)" को शामिल करने की घोषणा की है. यह फैसला 25 जून 2024 को UGC की 581वीं बैठक के दौरान एक एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के बाद लिया गया है.

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET एग्जाम भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की पात्रता और अब पीएचडी एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. यूजीसी नेट में आयुर्वेद बायोलॉजी नया विषय जुड़ने के बाद इसका सिलेबस यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में शामिल कर दिया जाएगा, जिससे आयुर्वेद के क्षेत्र में रिसर्च और शिक्षा का दायरा बढ़ेगा. आयुर्वेद बायोलॉजी का सिलेबस यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यूजीसी नेट में आयुर्वेद बायोलॉजी विषय जोड़ने के फायदे

- आयुर्वेद बायोलॉजी की शुरुआत, हायर एजुकेशन में पारंपरिक भारतीय ज्ञान को इंटीग्रेट करने के लिए यह UGC का बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे आयुर्वेद और संबंधित क्षेत्रों में अधिक छात्रों के आकर्षित करने के साथ-साथ रिसर्च और इनोवेशन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

- आयुर्वेद बायोलॉजी में यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाले छात्रों को विभिन्न रिसर्च इंस्टीट्यूट्स से रिसर्च करने का मौका मिलेगा. वे विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में आयुर्वेद बायोलॉजी पढ़ा सकते हैं.

- आयुर्वेदिक फार्मास्युटिकल कंपनियों, आयुर्वेदिक अस्पतालों, और अनुसंधान संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

- आयुर्वेद बायोलॉजी में शोध करके, छात्र आयुर्वेद के विकास में योगदान दे सकते हैं और नए ट्रीटमेंट ईजाद कर सकते हैं.

- आयुर्वेद बायोलॉजी के माध्यम से भारतीय स्वदेशी ज्ञान का संरक्षण और संवर्धन किया जा सकता है.

 

UGC NET दिसंबर 2024 आवेदन जल्द होंगे शुरू

इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आयुर्वेद बायोलॉजी विषय में यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही उन्हें आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सभी विषयों के पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. UGC NET दिसंबर 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए NTA की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement