
CUET PG 2022 Notification, CUCET PG Application: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए भी CUET परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट में शामिल होंगे और अपनी सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे.
सीयूईटी पीजी के लिए नोटिफिकेशन आज 19 मई को जारी किया जाएगा जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी जारी की है. इस सत्र के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम CUET PG 2022 का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा. इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की सुविधा आज 19 मई से शुरू हो जाएगी.
UGC to also introduce Common University Entrance Test (CUET) for post graduate courses: Chairman Jagadesh Kumar
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2022सीयूईटी पीजी का नोटिफिकेशन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया जा सकता है. कोर्सेज़ की डिटेल्स नोटिफिकेशन में और CUET PG में हिस्सा ले रहीं यूनिवर्सिटीज़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 42 सेंट्रल और अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज़ के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन आज 19 मई 2022 से शुरू जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जून 2022 होगी. परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवार एग्जाम नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे. परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें