Advertisement

Paper leak: उत्तराखंड पेपर लीक मामले में एक साल से जेल में बंद था आरोपी, SC ने किया रिहा

UKSSSC Paper leak Case: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की जुगत में था. हाकम सिंह को अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहाई का आदेश मिल गया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा के पेपर लीक केस के आरोपी हाकम सिंह को करीब सालभर जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहाई का आदेश मिल गया है. हाकम सिंह के साथ ही शशिकांत और विपिन बिहारी को भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को पिछले साल 14 अगस्त को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की जुगत में था. हाकम सिंह पिछले वर्ष अगस्त से देहरादून की सुधोवाला जेल में बंद है. स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में हाकम सिंह को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

आरोप है कि उसने दर्जनों अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें हल किया हुआ पेपर मुहैया कराया है. एसटीएफ ने कई अभ्यर्थियों के मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान भी दर्ज कराए हैं. इनमें हाकम सिंह और उनकी बातचीत की पुष्टि हुई है. हाकम सिंह ने अक्टूबर में मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत लेने का प्रयास किया था. लेकिन जमानत नही मिली थी.

यह है पूरा मामला
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद हंगामा मच गया था. अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. हंगामे के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव मोड में आ गए थे. सीएम धामी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस को लेकर समीक्षा बैठक की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम धामी ने ये भी कहा था कि दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और परीक्षा रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Advertisement

बता दें कि  भाजपा ने उत्तर काशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पेपर लीक मामले में शामिल पाए जाने के बाद भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि उसके पहले भी कई भर्तियों में धांधली की थी. उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं से हाकम सिंह का संपर्क था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement