Advertisement

UP: 69000 शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स क्यों कर रहे हैं आंदोलन, जानें पूरा मामला

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने 22 से 23 हजार सीटों पर आरक्षण नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया में OBC वर्ग के कैंडिडेट्स की कुल सीटे 18598 थी, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2637 सीट ही दी गई है.

UP 69000 teacher recruitment UP 69000 teacher recruitment
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहें आंदोलन
  • 2019 में हुए थे 69000 शिक्षक भर्ती के एग्जाम

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर 4 दिसंबर, 2021 अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे जिनको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला...

साल 2019 में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने 22 से 23 हजार सीटों पर आरक्षण नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया में OBC वर्ग के कैंडिडेट्स की कुल सीट 18598 थीं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2637 सीट ही दी गई है. ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की जगह 3.86 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.

Advertisement

वहीं आंदोलनरत अभ्यर्थियों के अनुसार एससी वर्ग को 21 प्रतिशत आरक्षण की जगह 16.6 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी आरक्षण नियमों का पालन नहीं होने पर यूपी सरकार से जवाब मांगा था. साथ ही आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई करने को भी कहा था.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 में 69000 सहायक अध्यापकों के पद पर चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए एग्जाम का आयोजन 2019 में किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement