Advertisement

Raksha Bandhan Holiday: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रक्षाबंधन की छुट्टी 12 अगस्‍त को, एग्‍जाम डेट्स में बदलाव नहीं

Raksha Bandhan Holiday: यूनिवर्सिटी के PRO ने जानकारी दी कि 11 अगस्त को यूनिवर्सिटी और संबद्ध कालेजों में सभी काम पूर्ववत जारी रहेंगे. छुट्टी 12 अगस्‍त शुक्रवार के दिन रहेगी. इसके अलावा छात्रों को यह भी जानकारी दी गई है कि परीक्षाओं की डेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

UP Raksha Bandhan Holiday: UP Raksha Bandhan Holiday:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

Raksha Bandhan Holiday: रक्षाबंधन के दिन और छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन आखिर तक बना हुआ है. ज्‍योतिषियों की मानें तो त्‍योहार मनाने का मुहूर्त 11 अगस्‍त को है जबकि कई जगहों पर इसे 12 अगस्‍त को मनाया जा रहा है. इस बीच इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के PRO डॉ जया कपूर चड्ढा ने जानकारी दी है कि यूनिवर्सिटी में रक्षाबंधन का अवकाश 11 अगस्‍त की बजाय 12 अगस्‍त को रहेगा.

Advertisement

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर सभी को सूचित किया कि सभी कॉलेज आज 11 अगस्त, 2022 को सामान्‍य दिनों की तरह खुले रहेंगे. नोटिस में कहा गया, 'सभी को सूचित किया गया है कि कैलेंडर में, राखी के लिए एक अवकाश कल ही मनाया जाएगा. आज का दिन सभी के लिए सामान्य कार्यदिवस रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.'

विश्वविद्यालय रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 11 अगस्त 2022 के स्थान पर अब 12 अगस्त2022 को बंद रहेगा। 11 अगस्त को विश्वविद्यालय और कॉलेजों में कार्य होगा। परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन नही किया जा रहा है और वे पूर्व निर्धारित सारिणी से ही होंगी। pic.twitter.com/i8wFG7sjY8

— University of Allahabad (@UoA_Official) August 10, 2022

यूनिवर्सिटी के PRO ने जानकारी दी कि 11 अगस्त को यूनिवर्सिटी और संबद्ध कालेजों में सभी काम पूर्ववत जारी रहेंगे. छुट्टी 12 अगस्‍त शुक्रवार के दिन रहेगी. इसके अलावा छात्रों को यह भी जानकारी दी गई है कि परीक्षाओं की डेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर ही परीक्षाएं आयोजित करेंगे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement