Advertisement

UP Board Exam 2023: खुशखबरी! यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को मिली ये सुविधा, डेटशीट जल्द

UP Board 10th 12th Exam 2023 Latest Update: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म करेक्शन का एक और मौका दिया गया है. यूपीएमएसपी ने फॉर्म करेक्शन की तारीख बढ़ा दी है. फॉर्म करेक्शन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर एक्टिव कर दिया गया है.

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म करेक्शन की तारीख बढ़ी UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म करेक्शन की तारीख बढ़ी
पंकज श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

UP Board 10th 12th Exam 2023 Latest Update: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022-23 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म में करेक्शन करने का एक और मौका दिया है. जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब फॉर्म में संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर फॉर्म करेक्शन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

Advertisement

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म संशोधन की तिथि बढ़ाकर 28 नवंबर तक कर दी गई है.रजिस्टर्ड छात्र-छात्राएं फॉर्म एडिट कर सकते हैं.

केवल ये डिटेल्स कर सकते हैं ठीक
जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. वे अपने परीक्षा फार्म में केवल चयनित विषय, जेंडर कोड, दिव्यांगता कोड, नाम, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग या आधार नंबर, मोबाइल नंबर, फोटो ठीक करा सकते हैं.संबंधित प्रधानाचार्य ऑनलाइन पंजीकृत सभी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों की त्रुटि सुधार करेंगे.

यूपी बोर्ड डेटशीट 2023
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए इस बार लगभग 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. इनमें हाईस्कूल के कुल 31,28,318 छात्र और इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र शामिल हैं. बोर्ड ने सितंबर 2022 में एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 से और प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल्स फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. अब छात्रों को अपनी डिटेल्ड डेटशीट का इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है. यूपीएमएसपी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board Date Sheet 2023 जारी कर सकता है.

Advertisement

UP Board Date Sheet 2023 Latest Updates

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement