Advertisement

UP Board 10th-12th Exam 2024: ये रहा यूपी बोर्ड का पूरा शेड्यूल, जानिए- क्यों इस साल घट गए परीक्षार्थी?

UP Board 10th-12th Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक श‍िक्षा बोर्ड यानी यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथ‍ियों की घोषणा की जा चुकी है. टाइम टेबल का इंतजार कर रहे 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र यहां पूरी डेटशीट देख सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

UP Board 10th-12th Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की अंतिम परीक्षा तिथि पत्र या टाइम टेबल जारी की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च को समाप्त होंगी.

Advertisement

यूपी बोर्ड में घटे परीक्षार्थी 

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की ये परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलेंगी,नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं. साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है.

इस बार हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisement

क्या है परीक्षा का शेड्यूल

इस बार हाईस्कूल की पहली पारी की परीक्षा 22 फरवरी सुबह 8:30 से 11:45 तक हिंदी प्रारंभिक हिंदी और वाणिज्य है. वहीं, इंटर की दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5:15 तक सैन्य विज्ञान और हिंदी सामान्य हिंदी का है. 

दूसरा पेपर 23 फरवरी को हाईस्कूल का पाली अरबी फारसी और नागरिक शास्त्र का है जबकि 12वी का संगीत गायन और समान आधिकारिक विषय व्यावसायिक वर्ग के लिए कृषि शास्त्र विज्ञान व अन्य है. 

तीसरा पेपर 27 फरवरी हाईस्कूल का गडित व अन्य विषयों का होगा ,12वी का ऑटोमोबाइल गृह विज्ञान है. 

चौथा पेपर 28 फरवरी को हाईस्कूल का संस्कृत और अस्त्रशस्त्र का पेपर है वही 12वी का संगीत वादन और चित्रकला का होगा. 

पांचवां  पेपर 29 फरवरी को हाईस्कूल का विज्ञान और पाली अरबी फारसी लेखाशास्त्र का होगा, वहीं 12वी का पेपर कृषि और जीव विज्ञान गणित का होगा

छठवां पेपर हाईस्कूल का 1 मार्च को मानव विज्ञान और उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया ,कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली का होगा और 12वी का NCC और मानव विज्ञान का होगा.  

सातवां पेपर 2 मार्च को हाईस्कूल का हेल्थ केयर रिटेल ट्रेडिंग खुदरा व्यापार और संगीत गायन संगीत वादन नृत्य कला का होगा 12वी का मोबाइल रिपेयरिंग और इंग्लिश का होगा. 

Advertisement

आठवां पेपर हाईस्कूल का अंग्रेजी और कंप्यूटर शास्त्र विज्ञान कृषि विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र कृषि अस्त्र शास्त्र का एग्जाम होगा. वहीं 12वीं में सुरक्षा और भौतिक विज्ञान मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्र तर्कशास्त्र का पेपर होगा. 

नौवां पेपर हाईस्कूल का गृह विज्ञान केवल बालिकाओं के लिए गृह विज्ञान बालकों के लिए तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं चुना है. इसके साथ अन्य विषयों के भी पेपर होंगे वहीं 12वीं का पेपर कंप्यूटर और भूगोल कृषि भौतिकी जलवायु विज्ञान कृषि जीव जंतु का होगा. 

दसवां पेपर हाईस्कूल का 6 मार्च को चित्रकला और रंजन कला के साथ अन्य विषयों के पेपर होंगे वहीं 12वीं का पेपर आईoटी,आईoटीo ई०एस और इतिहास कृषि अभियंता कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा का होगा. 

वहीं ग्यारहवां पेपर 7 मार्च को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान फल एवं खाद्य संस्करण पाठ शास्त्र धुलाई रंगा के साथ अन्य पेपर होंगे वही 12वी का सिलाई और रसायन विज्ञान समाजशास्त्र का होगा.  

बारहवां पेपर हाईस्कूल का 9 मार्च को गुजराती उर्दू पंजाबी बंगला मराठी आसामी उड़िया कन्नड़ कश्मीरी सिंधी तमिल तेलुगू मलयालम और नेपाली का होगा. इसके साथ अन्य विषय का भी पेपर होगा वहीं 12वीं का पेपर इलेक्ट्रीशियन आपदा प्रबंधन सोलर सिस्टम रिपेयर प्लंबर के साथ संस्कृत कृषि गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी के साथ रसायन विज्ञान का होगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement