
UP Board 10th, 12th Result 2023 Date: यूपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2023 के परिणाम जारी होने का इंतजार लगभग 58 लाख छात्रों को है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी छात्रों की डिजिटल मार्कशीट जारी की जाएगी.
यूपी बोर्ड ने इस बार समय से पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पहले 01 अप्रैल तक पूरा किया जाना था, जिसे एक दिन पहले यानी 31 मार्च को पूरा किया गया है. अब बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी करेगा.
UP Board Result Kab Aayega? यहां देखें अपडेट
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया गया था. 18 जून 2022 को 10वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 02 बजे जारी किया गया था और 12वीं क्लास का रिजल्ट शाम 04 बजे घोषित किया गया था. उम्मीद है कि बोर्ड इस साल भी इसी तरह बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. नतीजे अप्रैल 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बोर्ड जल्द रिजल्ट रिलीज डेट और टाइम की सूचना दे सकता है.
बता दें कि बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे. इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1,86 करोड़ एवं इंटर की 133 करोड़ समेत कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियां थीं. हाई स्कूल की कापियों के मूल्यांकन को 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे.