
UP Board 10th, 12th Result 2023 Marksheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब से कुछ ही देर में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. कॉपी चेकिंग का काम 31 मार्च को खत्म हो गया था. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपनी ई-मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
कहां-कहां चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट?
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in के अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही मिलेगी.
UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
UP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download
कब और कहां मिलेगी मार्कशीट?
छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए अपने स्कूल जाना होगा. जहां प्रधानाचार्य के सत्यापन और हस्ताक्षर के बाद स्कूल टीचर छात्रों को उनकी ओरिजनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं. छात्रों को इस मार्कशीट को संभाल कर रखना जरूरी है. क्योंकि इसके खो जाने पर एक लंबी प्रक्रिया के बाद इसे फिर पाया जाता है.
इतने चाहिए पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट पर ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.
4 लाख से ज्यादा छात्रों ने नहीं दी बोर्ड परीक्षा
इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. वहीं 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए.