Advertisement

UP Board Result: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही, 94% नंबर लाने वाली छात्रा को कर दिया फेल

UP Board Result 2023: बोर्ड ने 94 प्रतिशत नंबर पाने वाली छात्रा को फेल घोषित कर दिया है. प्रैक्टिकल में छात्रा को 30 की जगह 3 नंबर देकर फेल किया गया. इसके चलते छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान भी हुई है. छात्रा और उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय करने की मांग कर रहे हैं.

स्‍टूडेंट भावना वर्मा स्‍टूडेंट भावना वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट मंगलवार 25 अप्रैल को जारी किए गए हैं. जारी रिजल्‍ट में बोर्ड अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बोर्ड ने 94 प्रतिशत नंबर पाने वाली छात्रा को फेल घोषित कर दिया है. प्रैक्टिकल में छात्रा को 30 की जगह 3 नंबर देकर फेल किया गया. इसके चलते छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान भी हुई है. छात्रा और उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

छात्रा का रिजल्‍ट होगा रिवाइज़
इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा है कि टाइपिंग एरर की वजह से ऐसा हुआ होगा. इसका करेक्शन करवा कर छात्रा को दोबारा रिजल्ट मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि छात्रा का रिजल्ट उसके प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर दोबारा बनेगा. 

उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी में यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लगा गया है. दरअसल, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में हाई स्कूल की छात्रा भावना वर्मा 94 प्रतिशत नंबर पाकर फेल हो गई. भावना 402 नंबर प्राप्त हुए जबकि प्रेक्टिकल के 180 की जगह सिर्फ 18 नंबर ही जोड़े गए.

अगर छात्रा के 180 अंक जुड़ते तो स्‍कोर 564  होता जो 94 प्रतिशत होता. बोर्ड की लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान है. छात्रा ने कहा कि मेरी थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों पेपर बहुत अच्छे गए थे, लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रेक्टिकल के नंबर जोड़े नहीं गए. हमें 30 नंबर मिले मगर रिजल्‍ट में सिर्फ 3 नंबर जोड़े गए हैं. छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर नंबर बढ़वाने की मांग की है.

Advertisement

कोरोना के दौरान अनाथ हुई जुड़वा बहनों ने पाई डिस्टिंक्शन, DM ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

इस मामले पर स्‍कूल के प्रिंसिपल नवल किशोर ने कहा कि ऑफिस की गलती के कारण ऐसा हुआ है. छात्रा के सभी विषयों में नंबर अच्छे थे लेकिन प्रैक्टिकल के नंबर उसमें नहीं जुड़े. छात्रा को अब रिजल्‍ट में संशोधन कर नया रिजल्‍ट दिया जाएगा.

(अमेठी से अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement