Advertisement

UP Board 2023: ऑनलाइन होगी यूपी बोर्ड की पढ़ाई? बोर्ड सचिव ने खारिज किया दावा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2022 को लागू करने के लिए यूपी बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसके तहत अगले सेशन से कक्षा 9 से 12 तक के स्‍टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड यानी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन लर्निंग मोड में पढ़ाई शुरू होगी. जानें क्‍या है सच्‍चाई.

UP Board 2022-23: UP Board 2022-23:
पंकज श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

आगामी शैक्षणिक सत्र से यूपी बोर्ड की कक्षाओं में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई की जानकारी सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2022 को लागू करने के लिए यूपी बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के स्‍टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड यानी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन लर्निंग मोड में पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाएगा.

Advertisement

बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक, ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. उन्‍होंने कहा कि ऐसे दावे में अभी कोई सच्‍चाई नहीं है. बोर्ड अगर ऐसे प्रस्‍ताव पर विचार करेगा तो उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. मगर फिलहाल न ही ऐसा कोई प्रस्‍ताव भेजा गया है न ही बोर्ड ऐसे किसी दावे की पुष्टि करता है. 

दावा किया जा रहा था कि मोबाइल ऐप्‍प, ऑनलाइन कोर्स/मॉड्यूल, सैटेलाइट आधारित टीवी चैनल, ऑनलाइन किताबें, आईसीटी युक्‍त लाइब्रेरी आदि माध्‍यमों से बच्‍चों की पढ़ाई को अधिक से अधिक समृद्ध करने का प्रयास किया जाएगा. यह भी कहा गया था कि बोर्ड मुख्‍यालय में 2 बार विषेशज्ञों की बैठक के बाद, बोर्ड ने शासन को प्रस्‍ताव भेज दिया है. हालांकि, बोर्ड सचिव ने aajtak से ऐसे दावों की पुष्टि करने से साफ इंकार कर दिया है.

Advertisement

बोर्ड सचिव ने कहा कि अभी इस विषय पर कोई प्रस्‍ताव शासन को नहीं भेजा गया है. यूपी बोर्ड के स्‍टूडेंट्स अभी इस ओर ध्‍यान न दें. बोर्ड यदि ऐसा फैसला करेगा तो इसकी जानकारी सार्वजनिक भी की जाएगी और स्‍टूडेंट्स को भी नये लर्निंग मोड के लिए तैयार किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement