Advertisement

UP में शीतलहर का प्रकोप, ठंड के चलते इन जिलों में दो दिन रहेगी छुट्टी, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड के कारण स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग को सुबह दस बजे कर दिया गया है.

चल रही शीत लहर के कारण UP के कई‍ जिलों में स्कूल हुए बंद (फोटो: पीटीआई) चल रही शीत लहर के कारण UP के कई‍ जिलों में स्कूल हुए बंद (फोटो: पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए कई जिलों में नर्सरी से कक्षा 12 के स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोष‍ित कर दी गई है. स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे. इससे पहले कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. आइए जानते हैं, किन जिलों में बंद हुए स्कूल. 

बाराबंकी जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि शीतलहर को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए.  वहीं, मेरठ के स्कूलों में भी अवकाश घोष‍ित कर दिया गया है. इन जिलों में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक 29 और 30 दिसंबर का अवकाश घोषित कर दिया गया है. DM दीपक मीणा ने सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी घोषित की, बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए दिये छुट्टी के आदेश दिए गए. इस दौरान टीचर्स स्कूल जाएंगे. 

Advertisement

गाजियाबाद के स्कूलों में भी कोहरे और ठंड के चलते दो दिन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. यहां नर्सरी से कक्षा  8 तक स्कूल बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को स्कूल बंद करने को कहा है. इससे पहले गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वी तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया था.

इसी क्रम में यूपी के अलीगढ़ जिले में भी बढ़ती ठंड के चलते दो दिन के लिए स्कूलों का अवकाश किया गया था. अलीगढ़ में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई,बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 28 और 29 को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. बढ़ती ठंड के चलते एमयू के कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूलों का अवकाश 28 व 29 दिसंबर के लिए कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement