Advertisement

नोएडा के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्थिति सामान्य होने के बाद शुरू हुईं क्लासेस

ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया है. पुलिस फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच छानबीन कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूलों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. इसमें नोएडा का मयूर पब्लिक स्कूल भी शामिल है.

Noida Schools Bomb Threat Noida Schools Bomb Threat
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आज सुबह इन स्कूलों को एक धमकी भरा ई-मेल आया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार, सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं.

Advertisement

बम स्कवॉड ने शुरू की छानबीन 

नोएडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू कर दी है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित कर लिया गया है. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. बम स्कवॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच कर रहे हैं. कुछ स्कूलों में जांच के बाद दोबारा क्लासेस शुरू कर दी गई हैं.

इन स्कूलों को मिली है धमकी

स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी प्राप्त होने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई. सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल की विवेचना की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement