Advertisement

UP PCS Exam 2024 New Date: अब इस दिन 'वन डे' में होगी पीसीएस की परीक्षा, नोटिस जारी

UP PCS Exam 2024 New Date: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2024 को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही परीक्षा की नई एग्जाम डेट भी जारी की है.

साख पर सवाल प्रयागराज में यूपीपीएससी का दफ्तर साख पर सवाल प्रयागराज में यूपीपीएससी का दफ्तर
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

UP PCS Exam 2024 New Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 यानी यूपी पीसीएस परीक्षा को स्थगित कर नई एग्जाम डेट जारी की है. प्रयागराज में स्थित यूपीपीएससी हेड ऑफिस के बाहर चार दिन चले अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद, आयोग ने अभ्यर्थियों की 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग स्वीकार कर ली है. अब यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी ताजा नोटिस में लिखा है, 'सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो दो दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिवस में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: 22 दिसंबर में कैसे होगा UPPSC PCS का एग्जाम, प्रदर्शन के बाद कितना कुछ बदल गया, यहां समझें नया पैटर्न

चौथी बार स्थगित हुई यूपी पीसीएस की परीक्षा

यूपीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले 17 मार्च को होनी थी, लेकिन 11 फरवरी को RO/ARO का पेपर लीक होने की वजह पीसीएस समेत पांच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद जून और फिर अक्टूबर में निर्धारित पीसीएस परीक्षा को स्थगित किया गया. अब 7 व 8 दिसंबर को होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद स्थगित किया (चौथी बार) गया है. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को होगी. 

Advertisement

यूपी RO/ARO भर्ती परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों की 'वन डे वन शिफ्ट' और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. इस फैसले के बाद आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. हालांकि आयोग ने अभी यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement