
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं. 2 घंटे की परीक्षा के बाद परीक्षार्थी को 5 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा. भर्ती बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्र व संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.
अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी रफ शीट
अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती बोर्ड को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि या शिफ्ट बदलने की गुजारिश भेजी जा रही थी. भर्ती बोर्ड ने इसे सिरे से नकार दिया है. बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में न शिफ्ट बदलेगी, न परीक्षा केंद्र बदलेगा और न ही परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव होगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोई भी रफ शीट नहीं दी जाएगी.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के माध्यम से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने पहले ही भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
परीक्षा से तीन दिन पहले आएगा एडमिट कार्ड
दरअसल, फरवरी महीने में आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी. कुल 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए यह सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराई जाएगी.
पहली शिफ्ट 10:00 बजे से 12:00 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.