Advertisement

UP सिपाही परीक्षा क्यों छोड़ रहे अभ्यर्थी? DGP प्रशांत किशोर ने बताई ये वजह

संतोष शर्मा | उत्तर प्रदेश | 25 अगस्त 2024, 12:45 PM IST

शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की दूसरी शिफ्ट भी खत्म हो चुकी है. इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 32 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा छोड़ दी है.

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन की परीक्षा संपन्न हो गई है. शनिवार को दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यार्थियों की लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दीं. हर दिन करीब 9 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है. हालांकि पहले दिन 32.45% फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 9,60,000 में से 8,19,600 अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, लेकिन 6,48,435 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद करीब 20 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पहले दिन की परीक्षा में लगभग 20 से 22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. क्योंकि इस बीच में कई मेधावी छात्रों को दूसरी जगह नौकरी मिल जाती है, दूसरी सेवा में भी जा सकते हैं. इसके अलावा इस बार भर्ती बोर्ड ने ऐसी व्यवस्थाएं की हैं कि गड़बड़ी करने का चांस नहीं है. शायद इस वजह से भी ड्रॉप आउट हुआ है.

पहले दिन पकड़े गए 61 संदिग्ध परीक्षार्थी

शुक्रवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में 61 संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़ में आए हैं. संदिग्ध परीक्षार्थियों के दस्तावेजों का मिलान करने के बाद परीक्षा में बैठने दिया गया. लेकिन दस्तावेजों की स्क्रूटनी करने के बाद ही भर्ती बोर्ड इनकी लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा 4 नकलची पकड़े गए जिनमें महाराजगंज रायबरेली और कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य साधन से नकल करते 3 अभ्यर्थी और कानपुर में उम्र कम लिखाकर परीक्षा देने आया 1 अभ्यर्थी गिरफतार किया गया. इससे पहले गोरखपुर से महिला सिपाही और उसका साथी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के नाम पर ठगी करते दोनों गिरफ्तार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक अफवाह मामले में फंसे सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह, इन धाराओं में हो सकती है कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए शुक्रवार से परीक्षा शुरू हो चुकी है. 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो-दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए नौ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती गई है. साइबर थाने को जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जारी रही है. यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए करीब 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'UP सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वालों की संपत्ति गरीबों में बटेगी, सीएम योगी ने कहा- कोई माई का लाल...

6:06 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024 LIVE: दूसरे दिन की सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम खत्म

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली की परीक्षा खत्म हो गई है. दोपहर 3 बजे से 5:05 बजे तक प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन के दूसरी पाली की परीक्षा हुई. हर पाली में करीब 9 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है.

6:04 PM (6 महीने पहले)

जांच के बाद इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने वायरल किए गए वीडियो की जांच के बाद हुसैनगंज थाने में दर्ज एफआईआर करवाई है. इस मामले में BNS की धारा 318(2)/338/336(3)/ 336(4)/340 (1)/ 340 (2) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश की धारा 13 और आईटी एक्ट की धारा 66 C और D के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: UP सिपाही भर्ती: पेपर लीक का एक और झूठा दावा, फर्जी वीडियो बनाने वाले पर FIR दर्ज

3:51 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024 LIVE: पेपर लीक अफवाह फैलाने वाले पर FIR दर्ज

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का झूठा दावा करके फर्जी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोपी ने 23 अगस्त 2024 को दोनों शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर की वीडिया बनाई और टाइम के साथ छेड़छाड़ करके पेपर लीक की अफवाह फैलाई है. आरोपी ने परीक्षा से पहले का टाइम लगाकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 
 

1:06 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024 LIVE: पहली शिफ्ट खत्म, पिछली बार से अच्छा पेपर

Posted by :- Aman Kumar

लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली शिफ्ट खत्म होने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर की डिफिकल्टी के बारे में बात की.  परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों का कहना पिछली बार की अपेक्षा इस बार का पेपर ज्यादा अच्छा है. हालांकि जनरल स्टडीज का पेपर मॉडरेट लेवल पर आया था. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. पूरा जांच के बाद ही एग्जाम रूम में बैठने दिया जा रहा है. 

Advertisement
12:24 PM (6 महीने पहले)

पहले दिन 20 से 22 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, DGP ने जताई ये आशंका

Posted by :- Aman Kumar

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पहले दिन की परीक्षा में लगभग 20 से 22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. क्योंकि इस बीच में कई मेधावी छात्रों को दूसरी जगह नौकरी मिल जाती है, दूसरे सेवा में भी जा सकते हैं. इसके अलावा इस बार भर्ती बोर्ड ने ऐसी व्यवस्थाएं की हैं कि गड़बड़ी करने का चांस नहीं है. शायद इस वजह से भी ड्रॉप आउट हो सकता है.

11:49 AM (6 महीने पहले)

DGP प्रशांत कुमार ने कहा- अब तक पांच लोग गिरफ्तार

Posted by :- Aman Kumar

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी तक पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य उपकरण मिले हैं. इससे पहले दो लोगों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है जो पैसा इकट्ठा कर रहे थे.

11:35 AM (6 महीने पहले)

दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से चल रही परीक्षा: डीजीपी प्रशांत कुमार

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आज पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है. कल दो पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हो चुकी हैं. आज भी बहुत शांतिपूर्ण ढंग से प्रदेश के 67 जिलों में परीक्षा चल रही है. सभी सीनियर अफसर लगातार भ्रमणशील हैं. सभी जगह पर मानकों के अनुसार प्रभारी मजिस्ट्रेट पुलिस अफसर मौजूद हैं. लगभग 20 से 22 फीसदी drop out के cases भी आए हैं. अभी तक कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

10:55 AM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024 LIVE: दूसरे दिन भी कड़ा पहरा

Posted by :- Aman Kumar

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा दूसरे दिन भी दूसरे पाली की परीक्षा चल रही है. सुबह 9:00 से पहले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी प्रॉपर चेक करने के बाद एक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में अंदर जाने दिया गया. एग्जाम सेंटर पर पुलिसकर्मियों ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चेकिंग की.

10:35 AM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024 LIVE: पहले दिन 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन करीब 9,60,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. कुल 8,19,600 अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, लेकिन 6,48,435 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी. इस हिसाब से कुल 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

Advertisement
3:27 PM (6 महीने पहले)

शुचिता पूर्ण ढंग से चल रही है परीक्षा: DGP प्रशांत कुमार

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 48 लाख बच्चे शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के 67 अप्रैल में यह परीक्षा होगी. परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से चल रही है. उन्होंने कहा कि पूरी परीक्षा एक लंबी प्रक्रिया के बाद की जा रही है. जिसमें प्रश्न पत्र का भंडारण, परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र को पहुंचना परीक्षा केंद्र पर बच्चों के आधार कार्ड को प्रमाणित करना शामिल है. इस बार ऐसी व्यवस्था की गई थी कि किसी को कोई असुविधा न हो.

2:18 PM (6 महीने पहले)

3 परीक्षा तारीखों के लिए एडमिट कार्ड जारी

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 23 से 31 अगस्त 2024 तक कुल पांच दिन में आयोजित की जाएगी. फिलहाल यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने तीन परीक्षा तारीखों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

2:01 PM (6 महीने पहले)

इन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे बुलाया

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे बुलाया गया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना आधार नंबर नहीं दिया था.

1:48 PM (6 महीने पहले)

UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर देकर ठगने के आरोप में एक महिला सिपाही गिरफ्तार

Posted by :- Aman Kumar

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सिपाही भर्ती का पेपर देकर ठगने के आरोप में एक महिला सिपाही और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. महिला सिपाही के मोबाइल में कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी मिले हैं. साथ ही पुलिस टीम को पैसों के लेनदेन का भी सुबूत मिला है.

1:41 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024: 31 अगस्त तक होगी परीक्षा

Posted by :- Aman Kumar

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त 2024 को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी

Advertisement
1:19 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024 LIVE: परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

Posted by :- Aman Kumar

परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया पर बनाए गए हैं. होल्डिंग एरिया में परीक्षार्थियों के ठहरने का इंतजाम है. साथ ही यहां से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की जानकारी भी दी जा रही है.

1:08 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024: अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा बिहार के

Posted by :- Aman Kumar

इस परीक्षा में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के कैंडिडेट शामिल होंगे. यूपी के बाद बिहार के अभ्यर्थी इस परीक्षा में सबसे ज्यादा संख्या में शामिल होंगे. देखें किस राज्य से कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल.

बिहार के 2,67,296

मध्य प्रदेश 98,400

राजस्थान 97,276

हरियाणा 74,767

दिल्ली 42,260

झारखंड 17,112

उत्तराखंड 14,627

पश्चिम बंगाल 5512

पंजाब 3404

महाराष्ट्र 3151 अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में होंगे शामिल.

12:39 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024: साइबर सेल के साथ UP STF भी करेगी जांच

Posted by :- Aman Kumar

टेलीग्राम एप पर 11 चैनलों पर पेपर लीक से जुड़े मैसेज वायरल किए गए हैं और पेपर के बदले क्यूआर कोड भेज कर मोटी रकम मांगी गई है. टेलीग्राम पर चल रहे चैनल @upp paper leak 2024, @PROOF OF STUDENT, @VENOM के अलावा आदित्य तोमर के टेलीग्राम अकाउंट से फर्जी प्रश्नों को वायरल कर रुपयों की मांग की जा रही है. फर्जी पेपर भेज कर रकम वसूलने की कोशिश में शोएब नबी सोफी, हरीश कुमार भगत, मनु कुमार, कपिल और सिद्धार्थ कुमार गुप्ता की यूपीआई आईडी शामिल हैं. इसके अलावा डिलाइट इंटरप्राइजेज फर्म का भी क्यूआर कोड शेयर किया गया है. बैंक डिटेल के जरिए पुलिस इन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस मामले की पूरी तह तक जाकर जांच करने के लिए साइबर सेल के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है.

12:30 PM (6 महीने पहले)

UP Police Exam 2024: सपा नेता पर इन धाराओं में हो सकती है कार्रवाई

Posted by :- Aman Kumar

एफआईआर में लिखा है, 'यासर शाह S/o डॉ. वकार अहमद शाह समेत कई लोग अलग-अलग ग्रुप, अकाउंट्स, बैंक डिटेल यथा QR Code बनाकर उनके माध्यम से आपराधिक रूप से धन की उगाही करने व यूपी शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इनके इस कृत्य से अभ्यर्थियों के मध्य आक्रोश पैदा होने से कानून व्यवस्था पर भी खराब प्रभाव पड़ने की संभावना है. इनकी यह कोशिश पहली नजर में भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 318(4), 336 (3), 338 एवं 340 (2) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 की घारा 13 के तहत दंडनीय अपराध है.

12:15 PM (6 महीने पहले)

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दी ये जानकारी

Posted by :- Aman Kumar

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एफआईआर में कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस परीक्षा की शुचिता पर अनावश्यक लांछन लगाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक हो गया कि अफवाह फैलाते हुए दुष्प्रचार किया जा रहा है. इन लोगों का मकसद गलत अफवाह फैलाना व भर्ती के अभ्यर्थियों को धोखा देकर फर्जी पेपर के बदले धन की उगाही करना है. अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी एवं छल की कोशिश है और उनके भविष्य को धूमिल करने की कोशिश है. Telegram account पर चैनल UPP PAPER LEAK एवं चैनल VENOM पर फर्जी प्रश्नों को वायरल कर QR Code के माध्यम से पैसों की मांग की है. बोर्ड ने कुछ UPI आईडी भी शेयर की है.

Advertisement
12:10 PM (6 महीने पहले)

UP Police Exam 2024: पेपर लीक अफवाह फैलाने के मामले में फंसे सपा के पूर्व मंत्री

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक की अफवाह फैलाकर वसूली करने का मामला सामने आया है. भर्ती बोर्ड ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर फर्जी प्रश्न पत्र के बदले क्यूआर कोड भेज कर रकम मांगी जा रही है. फर्जी पेपर भेजकर रकम वसूलने की कोशिश में शोएब नबी सोफी, हरीश कुमार भगत, मनु कुमार, कपिल और सिद्धार्थ कुमार गुप्ता की यूपीआई आईडी शामिल हैं. यासर शाह, सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

11:52 AM (6 महीने पहले)

UP Police Exam 2024 LIVE: परिजनों को एग्जाम सेंटर के 200 मीटर दूर रहने का निर्देश

Posted by :- Aman Kumar

जनपद गौतमबुद्ध नगर में 18 केंद्रो पर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. ऐसे में नोएडा के सेक्टर 12 राजकीय इंटर कालेज में अभियर्थी पहुंचे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. इस बीच परीक्षार्थियों के परिजनों को एग्जाम सेंटर के 200 मीटर तक नहीं रुकने के लिए कहा गया है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

11:42 AM (6 महीने पहले)

अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग

Posted by :- Pallavi Pathak

परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंचे उम्मीदवारों की सख्ती से चेकिंग की गई है. कैंडिडेट्स के जूते उतरवाए गए हैं, इसके अलावा हाथों से अंगूठी, कड़ा और कलावे भी उतरवा लिए गए हैं. हर कैंडिडेट का आधार कार्ड से वेरिफिकेशन किया गया है.

11:40 AM (6 महीने पहले)

पूरी तैयारी से एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थी

Posted by :- Pallavi Pathak

बरेली के एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट ने कहा  'हम एग्जाम के लिए पहले भी अप्लाई किए थे तब पेपर लीक हो गया था. आज बहुत अच्छा लग रहा है, पढ़ाई भी बहुत मन से की है. 5-6 घंटे पढ़ाई की है, तैयारी बहुत अच्छी है. 

11:37 AM (6 महीने पहले)

एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स की पहचान कर रहा AI

Posted by :- Pallavi Pathak

परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. कैंडिडेट्स के फोटो को AI से क्रॉस चेक किए. यही नहीं पुराने फोटो को आधार के फोटो से मिलाया जा रहा है ताकि कोई ये ना कहे कि आधार पर छपी तस्वीर पुरानी है. ब्लूटूथ डिवाइज पकड़ने के लिए भी अलग से चेकिंग हो रही है.

Advertisement
11:37 AM (6 महीने पहले)

हर शिफ्ट में 2 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कुल 10 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हर शिफ्ट में लगभग 2616 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पहले दिन यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे. परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराने के लिए नौ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. साइबर थाने को बनाया जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है. 

11:35 AM (6 महीने पहले)

परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस बल

Posted by :- Pallavi Pathak

 

11:31 AM (6 महीने पहले)

शुरू हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. पांच दिन होने वाली यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा आज यानी 23 अगस्त से शुरू हो गई.