Advertisement

UP Police Constable Exam: री-एग्जाम पर अड़े अभ्यर्थी, लखनऊ से झांसी तक प्रदर्शन जारी

Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला तूल पकड़ चुका है. यूपी में उम्मीदवारों द्वारा आंदोलन किए जा रहे है, राजधानी लखनई के ईको गार्डन में हजारों की संख्या में छात्रों नारेबाजी जारी है. इसके अलावा झांसी में भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है.

UP Police Constable 2024 UP Police Constable 2024
संतोष शर्मा/प्रमोद कुमार गौतम
  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

UP Police Bharti Paper Leak case: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले पर अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जांच की जा रही है, एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लोगों से मेल पर पेपर लीक के सबूत मांगे गए हैं लेकिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन नहीं अब भी जारी है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेपर लीक के मुद्दे पर दूसरे दिन भी प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों का इको गार्डन में प्रदर्शन जारी है. इन अभ्यर्थियों के साथ उनके कोचिंग टीचर्स भी बराबर का साथ दे रहा हैं, शिक्षक उम्मीदवारों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हैं. भर्ती बोर्ड से मिलने के लिए अभ्यर्थियों का जो 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया उनमें पांच कोचिंग टीचर थे और दो अभ्यर्थी थे.

Advertisement

लखनऊ के ईको गार्डन में जमकर हंगामा

लखनऊ के ईको गार्डन में हजारों की संख्या में पहुंचे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी नारेबाजी कर रहे हैं. उनकी मांग है कि परीक्षा रद्द होकर फिर से होनी चाहिए. इसके अलावा लखनऊ में भाजपा कार्यलाय पर प्रदशर्न कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस बल ने हटाने की कोशिश की थी.

टीचर्स ने कही ये बात

उम्मदीवारों के साथ आंदोलन करने आए शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा में हमारा स्टूडेंट फेल हो जाए तो हम उसकी कमी बताकर उसे दोबारा से तैयारी करने के लिए उत्साहित करते थे, लेकिन यहां तो हमारा विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा देने गया लेकिन अब पेपर लीक हो गया तो मैं उस किसान के, मजदूर के, पटरी दुकानदार के बच्चों को क्या समझाऊं जो मुश्किल से परीक्षा देने के लिए फॉर्म भर पाते हैं, जो मुश्किलों के साथ परीक्षा देने के लिए केंद्र पर ट्रेन और बस में धक्के खाकर जाते हैं.

Advertisement

झांसी में न्याय की मांग करते उम्मीदवार

पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के झांसी में भी जगह-जगह अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर चाहे झांसी जनपद का मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र या फिर मोंठ. हर जगह छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अभ्यर्थियों के हाथ में पोस्टर थे, जिसमें लिखा था कि हमें न्याय चाहिए, एग्जाम को दोबारा कराया जाए. स्थिति को काबू करने के लिए प्रशासन भी मौके पर रहा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि जांच के लिए थोड़ा वक्त लगेगा. अभ्यर्थियों की ओर से बोर्ड के अधिकारियों से बात करने के बाद 7 सदस्ययी प्रतिनिधिमंडल आश्वस्त नजर आया. इस पूरे मामले पर UP पुलिस भर्ती बोर्ड की DG रेणुका मिश्रा ने कहा कि अभी हम लोगों को एप्लीकेशन मिले हैं. उनकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही फैसला लिया जाएगा. DG रेणुका मिश्रा का कहना है कि अभी तक जितने मेल आए हैं, उनकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. 


 

परीक्षा में बैठे थे 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

Advertisement

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60244 रिक्तियों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि दो दिन की चार पाली में हुई इस भर्ती परीक्षा में 17 और 18 फरवरी की दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक हुआ है. 18 फरवरी की शाम 3 से 5 की पाली में हुए प्रश्न पत्र तमाम अभ्यर्थियों के पास और कोचिंग टीचर्स के पास पहले ही पहुंच गए थे. जिसे लेकर शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर उसी समय पोस्ट भी लिखी कि पेपर लीक होने की बाते सामने आ रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement