
UPMSP UP Pre-Board Exam 2022: यूपी में कोरोना की घटती रफ्तार को देखते हुए अब स्कूल-कॉलेज पूरी स्ट्रेंथ के साथ खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही 10वीं, 12वीं की कक्षाओं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी तेजी से शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि चूंकि अब ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति प्रशासन से मिल चुकी है, इसलिए स्टूडेंट्स के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएं.
शिक्षा परिषद का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई को बहुत नुकसान है. पढ़ाई भी ज्यादातर ऑनलाइन हुई है. ऐसे में छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न की ठीक तरह से जानकारी कराने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करना जरूरी है. प्री-बोर्ड एग्जाम एकदम बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर ही आयोजित किए जाएंगे. एग्जाम की कॉपियां स्कूल के ही टीचर्स द्वारा चेक की जाएंगी.
बता दें कि परिषद ने अभी एग्जाम डेट को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है. बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जा सकती हैं, जिसे देखते हुए यह संभव है कि प्री-बोर्ड एग्जाम फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकते हैं. एग्जाम की डेट पर स्कूल खुद भी फैसला ले सकते हैं. बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी और प्री-बोर्ड भी उसी पैटर्न पर आयोजित होंगे. परीक्षाओं पर कोई भी अन्य अपडेट जल्द जारी किया जाएगा.