Advertisement

UP School Teacher Dismissed: नकली डॉक्‍यूमेंट्स से 12 साल से नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्‍‍त

UP School Teacher Dismissed: बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शिवनारायण सिंह ने बताया कि छोटकी विहार के प्राइमरी स्कूल में तैनात ममता कुमारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • ममता कुमारी 27 जून 2009 से शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं
  • शिक्षिका को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त मौका दिया गया था

UP School Teacher Dismissed: उत्‍तर प्रदेश में एक प्राइमरी स्‍कूल टीचर को 12 वर्षों की नौकरी के बाद बर्खास्‍त कर दिया गया. एजेंसी के अनुसार, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नौकरी पाने के लिए फर्जी शिक्षा दस्तावेज जमा करने के चलते शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शिवनारायण सिंह ने बताया कि छोटकी विहार के प्राइमरी स्कूल में तैनात ममता कुमारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर विशेष कार्य बल ने शिक्षिका के प्रमाणपत्रों की जांच की और पाया कि उसकी इंटरमीडिएट की मार्कशीट फर्जी थी.

Advertisement

BSA ने कहा कि जांच के बाद शिक्षिका को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त मौका दिया गया और बाद में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. ममता कुमारी 27 जून 2009 से शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं. जांच में यह पाया गया था कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग को दिए गए दस्‍तावेज नकली थे. अपना पक्ष रखने का मौका दिए जाने पर वह साबित नहीं कर सकीं कि उनकी मार्कशीट सही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement