
UP Scheme Banned: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. आयोग का कहना है कि एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फीस माफ करने वाली योजना पर रोक लगाई जाए. इसे लेकर आपत्तियां उठाई जा रही हैं क्योंकि चुनाव आयोग का कहना है कि इस योजना का असर वोटिंग पर पड़ सकता है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने दो में से एक लड़की की फीस माफी योजना पर आपत्ति जताई है. आयोग का कहना है कि इससे मतदान प्रभावित हो सकता है. आयोग ने कारण बताते हुए कहा कि इसके तहत लाभार्थियों की जानकारी जुटाई जा रही है. यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर ऐसी सभी कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध चुनाव खत्म होने तक रहेगा. अक्टूबर 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि अगर एक से ज्यादा बेटियां किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ रही हैं तो दूसरी लड़की की फीस माफ की जाएगी.