
UP School Closed: उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत सभी राज्य ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने स्कूलों में सर्दी का छुट्टियों का ऐलान किया है. कई जगहों पर स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. यूपी के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आइये जानते हैं जिलेवार विंटर वेकेशन की जानकारी-
- नोएडा में कक्षा 8वीं तक के स्कूल विंटर वेकेशन के चलते बंद हैं. इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे.
- वाराणसी, कौशाम्बी और देवरिया में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. प्रशासन ने विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है. वाराणसी के स्कूल आज 04 जनवरी को खुलने वाले थे, लेकिन ठंडे मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी को आगे बढ़ा दिया गया है.
- लखनऊ में भी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए 07 जनवरी तक बंद हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को यह आदेश जारी किया. स्कूल 08 जनवरी से खुलेंगे.
- कानपुर डीएम ने भी 07 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. सभी कक्षाओं के लिए स्कूल 08 जनवरी से शुरू होंगे.
- मैनपुरी जिले के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के स्कूल बंद करने के आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू हैं. छात्रों और अभिभावकों को अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्कूल प्रशासन से संपर्क करना होगा.