
UPMSP UP Board Exam 2021 Date Announcement: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जल्द कोई आधिकारिक घोषणा करने जा रहा है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे लगभग 50 लाख छात्रों को अपनी एग्जाम डेट के संबंध में किसी जानकारी का इंतजार है. छात्रों को 24 मई को किसी घोषणा का इंतजार था मगर अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. संभव है कि अगले सप्ताह 01 मई को कोई आधिकारिक घोषणा की जाए.
बोर्ड ने प्रदेश के स्कूलों से 24 मई तक छात्रों के 9वीं के फाइनल मार्क्स अपडेट करने को कहा था. ऐसा माना जा रहा है बोर्ड, 10वीं के सभी छात्रों को 9वीं के मार्क्स के आधार पर प्रमोट करने की तैयारी कर रहा है. छात्रों के मार्क्स का इवेल्युएशन भी सोमवार से शुरू हो चुका है. मार्क्स का इवेल्युएशन होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर सकता है.
12वीं की परीक्षा की बात करें तो, केन्द्रीय मंत्रियों की बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों ने अपना पक्ष रखा है. केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यों को 01 मई तक अपने विचार साझा करने का मौका दिया था. राज्य शिक्षामंत्री अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद 01 मई को ही 12वीं की परीक्षा के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराने के पक्ष में है और एग्जाम जुलाई में आयोजित किए जा सकते हैं.