
UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022 Datesheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेटशीट जारी करने जा रहा है. राज्य में लंबे समय से बंद स्कूल-कॉलेज अब खुल चुके हैं और ऑफलाइन क्लासेज़ जारी हैं. स्कूलों को अब जल्द ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड ने कहा है कि पहले ही बच्चों का काफी पढ़ाई का नुकसान हो चुका है. अब बोर्ड परीक्षाओं से पहले उन्हें एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है जिसके लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य हैं.
राज्य में जारी विधानसभा चुनावों के बाद बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. चुनवों के नतीजे 10 मार्च को जारी होंगे. बता दें कि 24 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं. बोर्ड पर्याप्त समय पहले एग्जाम डेट्स कंफर्म कर देगा और सब्जेक्ट वाइस डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी करेगा. 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेटशीट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकती है.
बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. प्री-बोर्ड एग्जाम बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर ही लिए जाएंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च के बाद से शुरू हो सकते हैं. एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे जिसे छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर प्राप्त कर सकेंगे. परीक्षा निर्धारित कोरोना सावधानियों के साथ आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षाओं पर किसी भी अन्य अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.