
UPMSP UP Board 10th Exam 2023 Model Papers: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल पेपर्स जारी कर दिए हैं. जो छात्र अगले वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सब्जेक्ट वाइस क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. अभी केवल कक्षा 10वीं के लिए अधिकांश विषयों के मॉडल पेपर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिसे कैंडिडेट्स अपने पास डाउनलोड भी कर सकते हैं.
अधिकांश विषयों के लिए मॉडल पेपर pdf फॉर्मेट में उपलब्ध हैं. कक्षा 10वीं के शेष विषयों और कक्षा 9, 11 और 12 के विषयों के लिए, बोर्ड जल्द ही मॉडल पेपर जारी करेगा. बोर्ड अब जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेट्स और पेपर वाइस शेड्यूल भी रिलीज़ कर सकता है. इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी.
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसका मतलब है कि 2022 की तुलना में 6.74 लाख अधिक छात्र अगले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. कुल पंजीकृत छात्रों में से 31,16,458 कक्षा 10वीं के और 27,50,871 कक्षा 12 के हैं.
सब्जेक्ट वाइस मॉडल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें