
UP Board Evaluation Criteria: इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए CBSE ने मार्किंग फॉर्मूला तैयार कर लिया है. इसकी घोषणा गुरुवार 17 जून को की गई है जिसके बाद से ही यूपी बोर्ड के छात्रों में भी अपने रिजल्ट और मार्किंग स्कीम को लेकर संशय पैदा हो गया है. लगभग 30 छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड हैं जिनका रिजल्ट बगैर परीक्षा के तैयार किया जाना है.
CBSE बोर्ड ने रिजल्ट 30-30-40 के फॉर्मूले पर बनाने का फैसला किया है. जिसका अर्थ है 10वीं के नंबरों का वेटेज 30 प्रतिशत, 11वीं के नंबरों का वेटेज 30 प्रतिशत और 12वीं के इंटरनल और प्री-बोर्ड का वेटेज 40 प्रतिशत. हालांकि, यूपी के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ये स्पष्ट कर चुके हैं कि UP Board का मार्किंग फॉर्मूला CBSE से अलग होगा क्योंकि दोनो बोर्ड का एजुकेशन पैटर्न अलग है.
उन्होंने बताया है कि बोर्ड ने अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार करेगी. बोर्ड ने शिक्षकों और अभिभावकों से भी इसके लिए सुझाव मांगे थे जिसके बाद 10 हजार से अधिक सुझाव बोर्ड को प्राप्त हुए हैं. इन सभी पर विचार के बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. संभव है कि आज 18 जून को कोई आधिकारिक घोषणा की जाए.