Advertisement

मेरठ की लड़की ने क्रैक किया पीसीएस, GST ऑफिसर के बाद अब बनेंगी DSP

उत्तर प्रदेश में मेरठ की रहने वाली शुभी गुप्ता ने यूपीपीसीएस में सांतवी रैंक हासिल की है. शुभी के इस कामयाबी पर दादा-दादी की खुशी का ठिकाना नहीं है, दादा ने बोला कि पोती ने मेरठ का मान बढ़ाया है.

UPPCS Topper 2023 UPPCS Topper 2023
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

UPPCS Result 2023: मेरठ की बेटी शुभी गुप्ता ने यूपी पीसीएस में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. शुभी ने महिला वर्ग में पहली रैंक और ओवरऑल सातवीं रैंक इस परीक्षा में हासिल की है. उनके पिता कानपुर श्रम विभाग में नौकरी करते थे, इसी कारण उनकी स्कूलिंग कानपुर में हुई है. शुभी के माता पिता कानपुर में रहते हैं और उसके दादा-दादी मेरठ में रहते हैं.

Advertisement

मेरठ में शुभी के दादा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि शुभी का बचपन से ही सपना था कि वो प्रशासनिक सर्विस में जाएंगी. शुभी गुप्ता एचबीटीआई कानपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. इससे पहले दो बार वो कामयाबी हासिल कर चुकी है. पहली बार जीएसटी अफसर के पद पर उनका चयन हुआ था और दूसरी बार डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ है और इस बार तो यूपीपीसीएस महिला वर्ग में उन्होंने टॉप भी किया है. शुभी के दादा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रिटायर्ड बैंक ऑफिसर हैं. उनका कहना है कि शुभी की बहुत अच्छी रैंकिंग आई है दादा ने कहा, पोती ने मेरठ का मान बढ़ाया है. 

पोती की सफलता पर बोली दादी

दादी हेमलता गुप्ता ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि 'परिवार में पहली लड़की है जो इस पोस्ट पर आई है, पूरा परिवार खुश है हमारा, हमारी पोती बहुत खुश है, उसकी मनोकामना पूरी हो गई है. 5-6 साल से लगातार प्रयत्न कर रही थी और भगवान ने उसकी सुन ली है. मैं भगवान का शुक्रिया भी नहीं अदा कर सकती किस मुंह से करूं. हम बहुत खुश हैं, वह डांस वगैरह में भी भाग लिया करती थी ,लेकिन पढ़ाई में ही लगी रहती थी. पढ़ाई में टॉपर रही है और हाई स्कूल और इंटर में भी टॉपर रही है शुरू से ही. दादा दादी पोती को आशीर्वाद देने के लिए गाज़ियाबाद रवाना हो गए हैं'.

Advertisement

आपको बता दें की पीसीएस 2023 में टॉप 10 मेधावियों में मेरठ की शुभी गुप्ता सातवें स्थान पर हैं. शुभी गुप्ता प्रदेश भर महिला वर्ग में पहले स्थान पर हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement