
UPPSC Calendar: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के मुताबिक इस साल सबसे पहले स्टाफ नर्स यूनानी 2023 की मुख्य परीक्षा 16 फरवरी और आयुर्वेदिक की 23 फरवरी को होने वाली है.
इसके अलावा पीसीएस प्रीलिम्स 2025 12 अक्टूबर को होगा. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव की परीक्षा मार्च को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा आरओ एआरओ, बीईओ, पीसीएस जे और एपीओ भर्ती परीक्षाओं के लिए तिथि रिजर्व रखी गई है.
कई परीक्षाओं के लिए तिथियां की गई हैं आरक्षित
आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2023) को लेकर आयोग ने कहा कि गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद ही रिजर्व तिथियों पर ही परीक्षा ली जाएगी. वहीं राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों पर चयन संबंधी परीक्षा के लिए विभाग से अनुमोदन के बाद विज्ञापन निकाला जाएगा और फिर इसके लिए रिजर्व तिथि पर ही परीक्षा होगी.
इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता, सहायक, खंड शिक्षा अधिकारी की ई अधियाचना मिलने के बाद विज्ञापन निकालकर, फिर रिजर्व तिथियों पर परीक्षाएं ली जाएंगी.
यहां देखें एग्जाम कैलेंडर
विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित अभ्यर्थी 2025 का एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट - https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर इंपोर्टेंट सेगमेंट में जाएं और यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 न्यू पर जाकर क्लिक करें. उन्हें पूरे साल होने वाली यूपीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षाओं की सूची और तिथिवार मिल जाएगी.