Advertisement

UPPSC PCS Prelims Exam: हर सेंटर पर मजिस्ट्रेट और डिप्टी SP, अभ्यर्थियों की आंखों की स्कैनिंग... सख्त सुरक्षा में हो रहा आज एग्जाम

प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 एग्जाम सेंटर्स पर इस परीक्षा को कराया जाएगा. दो शिफ्ट में एग्जाम कराया जाएगा. पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस एग्जाम के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे.

UPPSC PCS की प्री परीक्षा आज. (फाइल फोटो) UPPSC PCS की प्री परीक्षा आज. (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री परीक्षा आज यानी कि रविवार को कराई जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 एग्जाम सेंटर्स पर इस परीक्षा को कराया जाएगा. दो शिफ्ट में एग्जाम कराया जाएगा. पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस एग्जाम के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे.

Advertisement

दो शिफ्ट में होगा पेपर

पीसीएस प्री की परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी. पहली शिफ्ट 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी. इस दौरान GS का पेपर होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 4:30 बजे से Cset का पेपर होगा. परीक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

डिजिटल लॉकर के जरिए पहुंचा पेपर

हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी रैंक का पुलिस अधिकारी मौजूद है. साथ ही डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं. आयरिश स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UPPCS Protest: नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने को लेकर लोक सेवा आयोग ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कुछ लोग भ्रम फैला रहे...

नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर छात्रों ने किया था विरोध पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में बड़ा आंदोलन देखने को मिला था. आंदोलित छात्रों ने अलग-अलग दिन परीक्षा कराने का बड़ा विरोध किया था. साथ नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी यही मांगें छात्रों की थी. चार दिन के प्रदर्शन के बाद आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगों को मान लिया था. लेकिन आरओ एआरओ पर समिति गठित कर दी थी. पीसीएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विधिवत इसका कैलेंडर जारी किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement