Advertisement

UPPSC RO-ARO Exam Date: खत्म हुआ उम्मीदवारों का इंतजार, इस तारीख को होगी साल 2023 की RO-ARO परीक्षा

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यूपी आरओ एआरओ परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम की तारीख जारी कर दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

UPPSC RO Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी और एक ही पाली में संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, यानी तीन घंटे का समय दिया जाएगा.

Advertisement

इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों के लिए किया जाएगा. कैंडिडेट्स को आयोग द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

इस वजह से टली थी परीक्षा की तारीख

दरअसल 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी यानी आरओ एआरओ का प्रीलिम्स एग्जाम हुआ था. उसी दिन शाम होते-होते सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरें आने लगीं. कई लोगों ने लिखा कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया. इस बात पर छात्रों का विरोध शुरू हो गया. दोबारा परीक्षा की मांग हुई तो आयोग ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से मामले की जांच कराने का फैसला लिया.

Advertisement

छात्रों के भारी व‍िरोध के बाद दो मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 महीने में दोबारा परीक्षा होगी. उन्होंने ट्वीट पर ल‍िखा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने और आगामी 6 माह में इसे दोबारा कराने के आदेश दिए. वहीं, अब फाइनली आयोग ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. साथ ही यह सिंगल पाली में कराने का एलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement