
UPSC Combined Defence Services 1: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 1 परीक्षा 2025 के लिए upsc.gov.in पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 13 अप्रैल को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. अगर आपने सीडीएस 1 के लिए अप्लाई किया है यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
यहां चेक करें परीक्षा शेड्यूल
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, इस दौरान इंग्लिश पेपर की परीक्षा होगी.
दूसरी शिफ्ट में जनरल नॉलेज की परीक्षा होगी, जिसका टाइमिंग 12:30 बजे से 02:30 बजे तक होगी.
तीसरी शिफ्ट की परीक्षा में मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे, जिसकी टाइमिंग शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी.
कितने देर की होगी परीक्षा
आपको बता दें कि सीडीएस की परीक्षा 2 घंटे की होगी. जोकि पेन एंड पेपर मोड में होगी. इस परीक्षा के कुल 457 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती के जरिए कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से 457 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
यूपीएससी सीडीएस I 2025 का एडमिट कार्ड को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाते हैं.
यहां चेक करें UPSC CDS-I परीक्षा 2025 का शेड्यूल
English (सब्जेक्ट कोड-11)-सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक
General Knowledge (सब्जेक्ट कोड-12)-दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
elementary maths (सब्जेक्ट कोड-13)-शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा शेड्यूल