Advertisement

UPSC: यूपीएससी का ये फॉर्म भरते समय न करें गलती, इसी से पूछे जाएंगे इंटरव्यू के सवाल

UPSC DAF form 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्री एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को अब सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 1 (DAF 1) भरना होगा जो आज जारी हो सकता है. जानें कैसा होता है ये फॉर्म, क्यों जरूरी है इसे ठीक से भरना...

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

UPSC CSE DAF 2021 Form: यूपीएससी परीक्षा सात जनवरी को है. इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज 2021 मेन एग्जाम का डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (UPSC 2021 Main DAF) का लिंक आध‍िकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया है. 

प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी डीएएफ फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 1 दिसंबर, 2021 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन डीएएफ भरना होगा.

Advertisement

आईएएस रियाज बताते हैं कि इन दोनों फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए. डीएएफ 1 की पूरी इन्फॉर्मेशन इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है. इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी से इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जाते हैं.

वहीं डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास रहती है. वो बताते हैं कि पहले एक ही होता था, अब दो साल पहले से ये अब दो फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है. इसमें से डीएएफ 1 प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद और डीएएफ 2 मेन्स पास करने के बाद भरना होता है. 

पहले समझें एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में

जब भी आप फॉर्म भरें उसे पहले समझ लें, जान लें. उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें. साथ ही फॉर्म के किस कॉलम में क्या भरना है उसके बारे में आराम से सोचकर लिखें. ताकि उससे संबंधित कोई भी सवाल पूछे जाएं उसका जवाब अच्छे से दे सकें.

Advertisement

क्या भरें और क्या नहीं

फॉर्म में आपसे हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है. आप फॉर्म में जो कुछ भी भर रहे हैं, ये बात ध्यान में रखें कि ये फॉर्म ही आपकी छवि बोर्ड को दर्शाएगा. सृष्टि ने बताया कि फॉर्म में ऐसा कुछ भी न लिखें, जिसके बारे में आप श्योर नहीं हैं. सृष्टि ने उदाहरण देते हुए बताया कि मुझे गाना सुनना पसंद था, लेकिन गाने के बारे में कुछ टेक्निकल बातें पता नहीं थीं. ऐसे में मैंने अपनी ये हॉबी एप्लीकेशन फॉर्म में नहीं लिखी.

इसके बाद मैंने वही मेंशन किया, जिसके बारे में श्योर थी. इसलिए आप ये तय करें क्या भरना है और क्या नहीं. क्योंकि फॉर्म भरने के लिए काफी समय दिया जाता है. आप शांत मन से फॉर्म भरें. आप DAF फॉर्म को बिल्कुल भी हल्के में न लें. एक यही पर्चा है जो बोर्ड मेंबर्स को बताता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है. यही पर्चा तय करता है कि आप  IAS, IPS बनने के काबिल हैं या नहीं.

भरने से पहले करें लिखने की प्रैक्टिस

लिखने को सबसे अच्छी आदत माना गया है. सृष्टि ने बताया कि फॉर्म को डायरेक्ट न भरें. पहले फॉर्म भरने की प्रैक्टिस करें. उसके बाद ही फॉर्म को फाइनल भरें. जब आप एप्लीकेशन फॉर्म में अपना बैकग्राउंड,  हॉबी, पढ़ाई से जुड़ी बातें भरते हैं तो पहले एक पेपर पर भी नोट कर लें और इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर पढ़ें. ताकि बोर्ड मेंबर इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछें तो आप आसानी  से जवाब दे सकें.

Advertisement

यूपीएससी के लिए यहां लें मदद 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर आयोग से सीधे संपर्क कर सकते हैं. सभी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 

011-23385271
011-23098543
011-23381125

UPSC DAF 2021: कैसे भरें डीएएफ फॉर्म

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: अब होमपेज पर व्हॉट्स न्यू सेक्शन में, 'Civil Services (Main) Examination 2021' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: नए पेज पर DAF-I लिंक के सामने Click here पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपने नाम (मैट्रिक / माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज), रोल नंबर (छह अंकों के प्रारूप में), जन्म तिथि (मैट्रिक / माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज) और ई-मेल पते का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें. 
स्टेप 5. पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार के ईमेल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा. 
स्टेप 6. फिर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ईमेल पर भेजे गए पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 7. ऑनलाइन DAF खुल जाएगा जिसमें व्यक्तिगत छह मॉड्यूल होंगे, शैक्षिक जानकारी, माता-पिता की जानकारी, रोजगार की जानकारी, दस्तावेज अपलोड करना और अंतिम जमा करना. उम्मीदवारों को सभी जानकारी सावधानी से भरने की आवश्यकता है क्योंकि बाद में किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
स्टेप 8. फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए भरे हुए डीएएफ का प्रिंट आउट लें. 

Advertisement

डीएएफ फॉर्म भरने से पहले स्कैन कर लें ये डॉक्यूटमेंट्

उम्र के प्रमाण
शैक्षिक योग्यता
सामुदायिक प्रमाणपत्र
पीएच प्रमाण पत्र 
दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement