Advertisement

UPSC Preparation: IAS ऑफिसर ने ट्वीट की अपनी स्‍टडी मटीरियल-किताबों की फोटो, देखें पूरी लिस्‍ट

UPSC IAS Preparation: विश्‍व पुस्‍तक दिवस के मौके पर IAS राजेश्‍वरी बी ने ट्वीट कर अपने स्‍टडी मटीरियल की फोटो शेयर की. उन्‍होंने किताबों के महत्‍व पर भी बात की.

UPSC Preparation Study Material: UPSC Preparation Study Material:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

UPSC IAS Preparation: आईएएस ऑफिसर राजेश्वरी बी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट कर अपना यूपीएससी की तैयारी से जुड़ी किताबों और नोट्स की कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए इन किताबों की मदद ली थी. उन्‍होंने विश्‍व पुस्‍तक दिवस पर ट्वीट कर कहा, "जब मैंने हाल ही में घर का दौरा किया तो मुझे अपनी किताबें और नोट्स मिले जो मैंने अपने यूपीएससी की तैयारी के दौरान पढ़े थे. मैंने उन्हें मेरे पास भेजने के लिए कहा... मुझे 10 कार्टन किताबें डिलीवर हुई. इन्‍हें फिर रिवाइज़ करना अच्‍छा रहेगा... पढ़ना हमेशा हमें सशक्‍त करता है."

Advertisement

Can't claim that I read all these books completely, there are many more books along with these. Some I definitely completed & reread. Some read once.. Some referred as per need, so each has its importance. It depends on the individual too as per their capacity & requirements.

— Rajeshwari B 🇮🇳 (@RSB_85) April 23, 2022

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, "यह दावा नहीं किया जा सकता कि मैंने इन सभी पुस्तकों को पूरी तरह से पढ़ा है. इनके साथ और भी कई किताबें हैं. कुछ को मैंने निश्चित रूप से पूरा किया और फिर से पढ़ा. कुछ को एक बार पढ़ा... कुछ को जरूरत के अनुसार संदर्भित किया गया, इसलिए प्रत्येक का अपना महत्व है."

यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवार राजेश्‍वरी द्वारा साझा की गई किताबों की लिस्‍ट यहां देख सकते हैं
नागरिक शास्त्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न
इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एट वर्क
भारतीय विदेश नीति (वेंकट मोहन)
राजनीतिक सिद्धांत का इतिहास (जॉर्ज एम सबाइन, थॉमस एल थोरसन)
भारत के संविधान का परिचय (डॉ दुर्गा दास बसु)
भारत में स्थानीय सरकार (लक्ष्मी नारायण अग्रवाल)
भारत की विदेश नीति
राजनीतिक सिद्धांत (वीडी महाजन)
राजनीतिक सिद्धांत - विचार और अवधारणाएं (सुशीला रामास्वामी)
भारत में केंद्र सरकार के बजट - एक विश्लेषण (एसपी गांगुली)
राजनीति का व्याकरण (सुरजीत प्रकाशन)
भारत सरकार और राजनीति (जेसी जुहानी)
तर्कशील भारतीय (अमर्त्य सेन)
50 फिलॉसफी क्लासिक्स (टॉम बटलर बॉडन)
IAS मुख्य परीक्षा के लिए लेखन अभ्यास पुस्तक
एशिया का इतिहास
भारतीय व्यावहारिक विचार
मानक संक्षिप्त शब्दकोश
संस्कृत मजेदार है
विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान के लिए कक्षा 9 से 12 के लिए NCERT की किताबें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement