
UPSC Interview Questions: UPSC सिविल सेवा इंटरव्यू या IAS इंटरव्यू IAS परीक्षा प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. बिना यूपीएससी इंटरव्यू के कोई भी कैंडिडेट आईएएस अधिकारी नहीं बन सकता. आमतौर पर एक इंटरव्यू 15-20 मिनटों तक चलता है. IAS मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही IAS साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इंटरव्यू के इस दौर में उम्मीदवारों को उनके मन की उपस्थिति, मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य, बुद्धि और भाषा पर नियंत्रण के आधार पर आंका जाता है. साक्षात्कारकर्ता यह जांचना चाहता है कि क्या उम्मीदवार में अच्छे प्रशासनिक कौशल का प्रदर्शन करने की क्षमता है या नहीं. इसमें कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. कई बार ये सवाल बहुत आसान होते हैं तो कई बार काफी कठिन. हम ऐसे कुछ सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं, जोकि जनरल नॉलेज के हैं और आपसे यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं के इंटरव्यूज में पूछे जा सकते हैं...
UPSC Interview Questions and Answers
सवाल- उस चीज का नाम बताएं जिसे खाने के लिए खरीदा जा सकता है, लेकिन बोया नहीं जाता?
जवाब: खाने की प्लेट को आप खरीद सकते हैं. बो नहीं सकते.
सवाल- भारत का पहला आधार कार्ड कब और किसे दिया गया था?
जवाब- देश का पहला आधार कार्ड महाराष्ट्र की रहने वाली रंजना सोनावाने को दिया गया था. 29 सितंबर, 2010 को उन्हें आधार कार्ड सौंपा गया.
सवाल- AMUL कंपनी का पूरा नाम बताएं?
जवाब-आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड
सवाल- वह कौन है, जिसे डूबता देखने के बाद कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आता?
जवाब- उम्मीदवार ने इसका जवाब काफी देर तक सोचा और फिर कहा- सूर्य को. क्योंकि जब सूर्यास्त होता है, तब उसे कोई बचाने नहीं जाता.
सवाल- एडवोकेट काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब- काला रंग आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रतीक है.
सवाल- किस देश के नोट पर भगवान गणेश जी की फोटो छप चुकी है.
जवाब- इंडोनेशिया के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश जी की फोटो छप चुकी है. हालांकि, साल 2008 के बाद इसे बंद कर दिया गया था. बता दें कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम बाहुल्य देश है.
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो महीने में सिर्फ एक बार आती है और 24 घंटे बाद गायब हो जाती है.
जवाब- तारीख