
IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सेवा की परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैठते हैं. लेकिन बहुत कम स्टूडेंट्स ही परीक्षा पास कर पाते हैं. आईएएस परीक्षा को अन्य कई परीक्षाओं की तुलना में काफी मुश्किल माना जाता है. लगभग हर युवा चाहता है कि वह परीक्षा को पास करके आईएएस अधिकारी बने. कुछ उम्मीदवार परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन उसके अगले इंटरव्यू राउंड को नहीं पास कर पाते हैं. इंटरव्यू राउंड में कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिनका जवाब उम्मीदवार के पास नहीं होता है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल और उसके जवाबों के बारे में बताने जा रहे है, जोकि UPSC जैसी परीक्षाओं में उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं.
सवाल- ऐसे जानवर का नाम बताइए जो जब घायल होता है तो उसके रोने की आवाज इंसानों जैसी होती है?
जवाब- भालू
सवाल- साउथ का ब्रिटेन किस देश को कहते हैं?
जवाब- न्यूजीलैंड
सवाल- आदमी आठ दिनों तक बिना सोए कैसे जिंदा रह सकता है?
जवाब- दिन की बजाए रात में सोकर
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो कि महीने में सिर्फ एक बार ही आती है. यह चीज 24 घंटे पूरे होने के बाद वापस खत्म हो जाती है और फिर उस महीने नहीं आती.
जवाब- तारीख
सवाल- मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध. इस बात का जवाब दीजिए कि दोनों कौन देता है?
जवाब- दुकानदार अपनी दुकान से निकालकर आपको दूध और अंडा, दोनों देता है.
सवाल- एक आधा सेब किस तरह का दिखता है?
जवाब- दूसरे आधे सेब की तरह
सवाल- ऐसे फल का नाम बताएं जो कि आपको बाजार में खरीदने से नहीं मिल सकता?
जवाब- मेहनत का फल
सवाल- एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई थी. तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग लगी हुई. दूसरे कमरे में बंदूकें रखी हुई हैं. वहीं, तीसरे कमरे के अंदर बाघ है जो कि तीन साल से कुछ भी नहीं खाया है. तीनों में से वह किसमें जाना पसंद करेगा?
जवाब- तीसरे नंबर के कमरे में. वजह यह है कि अगर तीन साल से बाघ कुछ नहीं खाएगा तो भूख के चलते उसकी मौत हो चुकी होगी.