
IAS Interview Questions: कम उम्र से ही काफी युवाओं का सपना बड़े होकर आईएएस अधिकारी (IAS) बनने का होता है. लेकिन काफी कम उम्मीदवार ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यदि कोई छात्र आईएएस के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास भी कर लेता है तो फिर वह UPSC द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यूज में फंस जाता है. आमतौर पर एक इंटरव्यू 15 से 20 मिनटों तक चलता है, जिसमें कई बार बहुत घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.
इन सवालों के जरिए से इंटरव्यू लेने वाला शख्स यह देखना चाहता है कि जब कैंडिडेट आईएएस अधिकारी बनेगा तो वह किस तरह से अपने क्षेत्र को संभाल सकेगा. UPSC इंटरव्यूज (UPSC Interviews) की ही तरह कई अन्य सरकारी परीक्षाओं के इंटरव्यूज में भी काफी ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम आपको ऐसे कुछ सवाल-जवाब के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस तरह की परीक्षाओं के इंटरव्यूज में पूछा जा सकता है. जानिए ऐसे कुछ सवाल और उनके जवाबों के बारे में...
IAS Interview Questions
सवाल- भारत में चावल का कटोरा किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब- आंध्र प्रदेश को
सवाल- अगर आप किसी एक जिले के डीएम हों और पता चले कि दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है तो आप सबसे पहले क्या करेंगे?
जवाब- चूंकि सबसे पहले क्या करेंगे, यह सवाल पूछा गया है तो सबसे पहले पता करेंगे कि आखिर किस ट्रेन की टक्कर हुई है. दोनों ट्रेनें यात्री ट्रेनें थीं या फिर मालगाड़ी. यह पता चलने के बाद आगे का फैसला करेंगे.
सवाल- रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
जवाब: बांग्लादेश
सवाल- आखिर वह कौन सी चीज है जो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब- सूर्य जब शाम के समय डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता
सवाल- कौन सा रेलवे स्टेशन दो राज्यों में बंटा हुआ है?
जवाब- नवापुर रेलवे स्टेशन. यह स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात के बीच में बंटा हुआ है.
सवाल- उरुग्वे सम्मेलन में किसकी स्थापना की गई थी?
जवाब- विश्व व्यापार संगठन
सवाल- भारत में किसे सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया था?
जवाब-महाराष्ट्र की रहने वाली रंजना सोनावने को सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया. साल 2010 में उन्हें आधार कार्ड सौंपा गया.