Advertisement

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्‍यू में पूछे गए टॉप 10 ट्रिकी सवाल, क्‍या आप दे पाएंगे जवाब?

UPSC Interview Questions: इंटरव्यू क्लियर कर चुके IAS ऑफ‍िसर्स अपने अनुभव शेयर करते हैं ताकि तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों को इससे मदद मिल सके. आइये देखते हैं यूपीएससी इंटरव्‍यू में शामिल हो चुके उम्‍मीदवारों द्वारा बताए गए सबसे ट्रिकी सवाल और उनके जवाब.

UPSC Interview Questions: UPSC Interview Questions:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

UPSC Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने की राह में इंटरव्यू आखिरी पड़ाव होता है. देश में सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की मानी जाती है. यूपीएससी का इंटरव्‍यू क्रैक करना आसान काम नहीं होगा. इंटरव्यू क्लियर कर चुके IAS ऑफ‍िसर्स अपने अनुभव शेयर करते हैं ताकि तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों को इससे मदद मिल सके. आइये देखते हैं यूपीएससी इंटरव्‍यू में शामिल हो चुके उम्‍मीदवारों द्वारा बताए गए सबसे ट्रिकी सवाल और उनके जवाब.

Advertisement

सवाल: क्‍या है जो आधे कटे सेब जैसा दिखता है?
जवाब: दूसरा आधा कटा सेब.

सवाल: मैं आपकी बहन को लेकर भाग जाऊं तो आपका क्‍या रिएक्‍शन होगा?
जवाब: मैं अपनी बहन के लिए आपके बेहतर लड़का नहीं ढूंढ पाता सर.

सवाल: एक व्‍यक्ति 45वीं मंजिल के अपने कमरे की खिड़की पर चढ़ा और कूद गया, मगर उसे कुछ नहीं हुआ. कैसे संभव है? 
जवाब: व्‍यक्ति खिड़की पर चढ़ा जरूर मगर कमरे के अंदर कूद गया.

सवाल: बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिये बगैर लगातार आने वाले 3 दिनों के नाम बताएं.
जवाब: आज, कल और परसों.

सवाल: एक सुबह आप जागें और पाएं कि आप गर्भवती हैं. आपका क्‍या रिएक्‍शन होगा? 
जवाब: मैं बेहद खुश होऊंगी और अपने पति के साथ सेलिब्रेट करने के लिए एक दिन की छुट्टी ले लूंगी.

Advertisement

सवाल: सचिन और कपिल जुड़वा भाई है. वे मई में पैदा हुए मगर उनके जन्‍मदिन अगस्‍त में हैं. कैसे संभव है?
जवाब: मई जगह का नाम है. जन्‍म अगस्‍त के महीने में हुआ है.

सवाल: मोर ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्‍चों का जन्‍म कैसे होता है? 
जवाब: मादा मोर अंडे देती है.

सवाल: एक बिल्‍ली के तीन बच्‍चे थे लोरी, गोरी और मोरी. बिल्‍ली का नाम क्‍या था?
जवाब: जैसा कि सवाल में बताया गया है. बिल्‍ली का नाम 'क्‍या' था.

सवाल: जेम्‍स बॉन्‍ड को बगैर पैराशूट के चलते प्‍लेन से धक्‍का दे दिया गया. वे कैसे जिंदा बच गए? 
जवाब: प्‍लेन अभी रनवे पर चल रहा था.

सवाल: आप DM हैं और आपको जानकारी मिले की दो ट्रेनों की टक्‍कर हो गई है. आप सबसे पहले क्‍या करेंगे? 
जवाब: सबसे पहले मैं पता करूंगा कि दुर्घटनाग्रस्‍त हुई ट्रेनें मालगाड़ी हैं या सवारी गाड़ी. उसके अनुसार ही एक्शन लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement