
संघ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. प्री में पास हुए कैंडिडेट्स अब मेन्स एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं. अगर आपका प्रीलिम्स क्लियर हो गया है और मेन्स परीक्षा को लेकर मन में घबराहट है तो ऐसे में परेशान ना हों. अगर आपको तैयारी करने का सही तरीका और कुछ टिप्स पता होंगे तो कुछ महीनों में ही आप मेन्स की पक्की तैयारी कर लेंगे.
20 सितंबर को मेन्स परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए साल 2022 में यूपीएससी क्लियर करने वाले IAS राम सब्बनवार ने कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं. aajtak.in ने बातचीत में आईएएस ने कहा कि प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद घबराएं नहीं. सबसे पहले तो थोड़ा ब्रेक ले लीजिए. इसके बाद सिलेबस को पूरी तरह अच्छे से पढ़ लें. सिलेबस को समझने के बाद अपनी तैयारी शुरू करें.
पढ़ाई के साथ लिखने की प्रैक्टिस करें
IAS राम सब्बनवार ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि 'पढ़ाई करने के साथ-साथ लिखना कैसे है, यह जानना भी बेहद जरूरी है. मेन्स परीक्षा में सवालों के लम्बे जवाब लिखने होते हैं ऐसे में पुराने जितने भी टॉपर्स है उनकी मेन्स की कॉपी निकालें. जहां भी उन लोगों ने मॉक टेस्ट दिया है, उनकी कॉपी देखें और समझे कि पहले कैंडिडेट्स ने किस तरह लिखा है. इससे आपको समझने में मदद मिलेगी'.
घड़ी लगाकर मॉक टेस्ट सॉल्व करना और निबंध पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि हर विषय में टॉपर की मेन्स कॉपी निकालने के बाद कमरे में बैठिए और जिस तरह आप एग्जाम हॉल में पेपर देने वाले हैं उसी तरह मॉक टेस्ट सॉल्व कीजिए. जितने घंटे में मेन्स का पेपर होगा उतने ही समय में मॉक टेस्ट क्लियर करने का प्रयास कीजिए. ऐसा करने से जब आप एग्जाम हॉल में 20 सिंतबर को मेन्स का पेपर देंगे तो आपको आसानी होगी और समय पर पेपर खत्म कर पाएंगे. पढ़ाई के साथ-साथ पेपर कैसे देना है, इसकी प्रैक्टिस भी बेहद जरूरी है. इसके अलावा निबंध पर अच्छी तरह फोकस कीजिए. सोच लीजिए कि हर रविवार आपको निंबध लिखने की प्रैक्टिस करनी है. हर रविवार स्टॉपवॉच लगाकर निंबध लिखने की प्रैक्टिस भी कीजिए.
छोटे नोट्स बनाकर तैयार रखें
IAS राम सब्बनवार ने कैंडिडेट्स को छोटे-छोटे नोट्स बनाने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि प्री के बाद मेन्स एग्जाम में कुछ महीने ही बचते हैं. ऐसे में आप जो भी पढ़ रहे हैं उसके नोट्स बनाते जाएं ताकि आखिर में आप उनपर एक नजर डालकर रिवीजन कर सकें. परीक्षा के दिन तक आपको छोटे और क्रिस्प नोट्स काम आएंगे. इसके अलावा हर विषय के दो-दो टेस्ट पेपर लिखें. अपना भी एक प्रोग्राम तैयार लीजिए. शुरुआत से ही 3 महीने की स्ट्रैटजी बनाकर चलेंगे तो यकीनन एग्जाम क्लियर होगा.
कब है मेन्स का एग्जाम?
यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून, 2024 को किया गया था, जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है. अब यूपीएससी मेन्स परीक्षा 20 सितंबर, 2024 को आयोजित किए जाने की आयोग की योजना है.