Advertisement

UPSC: जल्द आएगा मेंस रिजल्ट, जानिए- इंटरव्यू राउंड में कहां से पूछे जाते हैं सवाल

UPSC: मेंस रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है क्योंकि UPSC आमतौर पर मेन्स परीक्षा के समाप्त होने के तीन महीने के भीतर परिणाम जारी कर देता है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

UPSC CSE Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जल्द ही सीएसई मेन्स 2023 का परिणाम घोषित कर सकता है. इसके बाद होंगे इंटरव्यू, जिसके बाद अभ्यर्थ‍ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा.  

ये परिणाम दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है क्योंकि UPSC आमतौर पर मेन्स परीक्षा के समाप्त होने के तीन महीने के भीतर परिणाम जारी कर देता है. ऐसे में इस साल मेन्स परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था,  इसलिए उम्मीद है कि परिणाम दिसंबर में जारी हो सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी डीएएफ फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन डीएएफ भरना होता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दोनों फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए. डीएएफ 1 की पूरी इन्फॉर्मेशन इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है. इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी से इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जाते हैं.

वहीं डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास रहती है. कुछ साल पहले से अब दो फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है. इसमें से डीएएफ 1 प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद और डीएएफ 2 मेन्स पास करने के बाद भरना होता है. 

पहले समझें एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में

जब भी आप फॉर्म भरें उसे पहले समझ लें, जान लें. उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें. साथ ही फॉर्म के किस कॉलम में क्या भरना है उसके बारे में आराम से सोचकर लिखें. ताकि उससे संबंधित कोई भी सवाल पूछे जाएं उसका जवाब अच्छे से दे सकें.

Advertisement

क्या भरें और क्या नहीं

फॉर्म में आपसे हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है. आप फॉर्म में जो कुछ भी भर रहे हैं, ये बात ध्यान में रखें कि ये फॉर्म ही आपकी छवि बोर्ड को दर्शाएगा. सृष्टि ने बताया कि फॉर्म में ऐसा कुछ भी न लिखें, जिसके बारे में आप श्योर नहीं हैं. सृष्टि ने उदाहरण देते हुए बताया कि मुझे गाना सुनना पसंद था, लेकिन गाने के बारे में कुछ टेक्निकल बातें पता नहीं थीं. ऐसे में मैंने अपनी ये हॉबी एप्लीकेशन फॉर्म में नहीं लिखी.

इसके बाद मैंने वही मेंशन किया, जिसके बारे में श्योर थी. इसलिए आप ये तय करें क्या भरना है और क्या नहीं. क्योंकि फॉर्म भरने के लिए काफी समय दिया जाता है. आप शांत मन से फॉर्म भरें. आप DAF फॉर्म को बिल्कुल भी हल्के में न लें. एक यही पर्चा है जो बोर्ड मेंबर्स को बताता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है. यही पर्चा तय करता है कि आप  IAS, IPS बनने के काबिल हैं या नहीं.

भरने से पहले करें लिखने की प्रैक्टिस

लिखने को सबसे अच्छी आदत माना गया है. सृष्टि ने बताया कि फॉर्म को डायरेक्ट न भरें. पहले फॉर्म भरने की प्रैक्टिस करें. उसके बाद ही फॉर्म को फाइनल भरें. जब आप एप्लीकेशन फॉर्म में अपना बैकग्राउंड,  हॉबी, पढ़ाई से जुड़ी बातें भरते हैं तो पहले एक पेपर पर भी नोट कर लें और इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर पढ़ें. ताकि बोर्ड मेंबर इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछें तो आप आसानी  से जवाब दे सकें.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement