Advertisement

UPSSSC PET 2021: स्‍थगित हो सकती है ऑनलाइन परीक्षा? सोशल मीडिया पर उठ रही ये मांग

UPSSSC PET 2021 Postpone: UP PET परीक्षा की डेट पहले 20 अगस्‍त निर्धारित थी जिसे बाद में बदलकर 24 अगस्‍त कर दिया गया था. आयोग परीक्षा स्‍थगित करने पर विचार कर सकता है, इसलिए कोई भी आधिकारिक अपडेट उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

UPSSSC PET 2021 Date: UPSSSC PET 2021 Date:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • परीक्षा 24 अगस्‍त को आयोजित की जानी है
  • 19 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है

UPSSSC PET 2021 Postpone: उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रदेश में ग्रुप D पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इस वर्ष से पहली बार कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट आयोजित करने जा रहा है. परीक्षा की डेट की घोषणा हो चुकी है और आयोग ने एग्‍जाम एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. 17 अगस्‍त को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और परीक्षा 24 अगस्‍त को आयोजित की जानी है. हालांकि, छात्र एग्‍जाम की डेट से संतुष्‍ट नहीं हैं और परीक्षा स्‍थगित करने की मांग उठा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, UPSSSC PET 2021 परीक्षा मंगलवार 24 अगस्‍त को आयोजित की जानी है, जबकि इसी दिन SSC CGL Tier 1 2021 ऑनलाइन एग्‍जाम भी आयोजित किया जाना है. कई छात्र ऐसे हैं जिन्‍होंने इन दोनो एग्‍जाम के लिए आवेदन किया है और उनकी एग्‍जाम डेट्स क्लैश हो रही हैं. छात्रों ने #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND हैशटैग के साथ परीक्षा स्‍थगित करने की मांग उठाई है.

#UPSSSC_PET_DATE_EXTEND#UPSSSC_Pet
Dates are clashing
Please postpone the exam . pic.twitter.com/rhrS1foPQc

— Abhinav Gangwar (@Abhinav2100) August 17, 2021

Itte prayaso k baawjuud b chnge na ho skii 💔unfortunately I will not able to give PET due to CGL 🙏🏻🙏🏻 @upsssc_pet #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND pic.twitter.com/AVqof84fyn

— Pandit Mishraa Adarshh (@MAdarshh) August 17, 2021

SSC CGL टियर 1 भर्ती परीक्षा 13 अगस्‍त से शुरू हुए हैं और 24 अगस्‍त तक जारी रहेंगे. देशभर के 19 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. UP PET परीक्षा की डेट पहले 20 अगस्‍त निर्धारित थी जिसे बाद में बदलकर 24 अगस्‍त कर दिया गया था. आयोग परीक्षा स्‍थगित करने पर विचार कर सकता है, इसलिए कोई भी आधिकारिक अपडेट उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement