Advertisement

UPSSSC PET 2022: 'रिजर्वेशन के बावजूद नहीं खोला ट्रेन का गेट', यूपी PET परीक्षा आज, रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भीड़

upsssc.gov.in, UP PET 2022 Updates: यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को UPPET 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर परीक्षा देने जाने वाले छात्रों की भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. दरअसल, कुछ छात्रों के एग्जाम सेंटर उनके घर से 400-500 किलोमीटर दूर पड़े हैं.

UPPET Exam 2022 UPPET Exam 2022
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

UPSSSC PET 2022 Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज (शनिवार), 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को PET 2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए 37 लाख से अधिक कैंडिडेंट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. हालांकि, एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से काफी कैंडिडेट्स परेशान हैं.

Advertisement

यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र दूर होने की शिकायत भी की तो वहीं कई कैंडिडेट्स ट्विटर पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर रेलवे स्टेशन की कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें कैंडिडेड्स बेहाल दिखाई दे रहे हैं.

एक बहन ने AC टिकट बुक किया एग्जाम देने जाने के लिए, सेंटर 300 km दूर लेकिन गेट तक नहीं खोला गया। AC में जनरल की तरह लोग ठूसे हुए थे। सोंचों कितनी उम्मीदों का गला घोटा गया होगा।@UPGovt @RailMinIndia @IRCTCofficialpic.twitter.com/TNREsJCXHv

— Shweta Tiwari (@shvetapt341) October 14, 2022

Best of luck Uppet aspirants @ExamPrep@exampuroficial pic.twitter.com/i6peek2slJ

— Pravin Kumar (@PravinK10541717) October 14, 2022

कैंडिडेट्स का कहना है कि UPPET परीक्षा केंद्र बहुत दूर हैं, न जानें क्या सोचकर सेंटर अभियर्थियों को दिया गया है, गोरखपुर वाले छात्रों का एग्जाम सेंटर आजमगढ़, मऊ पड़ा है तो कुशीनगर के कई छात्रों का सेंटर सिद्धार्थनगर दिया गया है. ऐसे में कई कैंडिडेट्स की परीक्षा छूट सकती है.

Advertisement

ये सभी लोग UPPET-2022 देने जा रहे हैं। औरैया का फफूंद स्टेशन। #Youth #Exams #job @NBTLucknow pic.twitter.com/Fdm4rj5npk

— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) October 14, 2022

ये 9 सेकंड का कानपुर का विडियो देखिए यूपी के हर बड़े स्टेशन का आज यही हाल है, क्योंकि कल #UPPET की परिक्षा है परिक्षार्थियों से स्टेशन भरे पड़े है पर अफसोस बेरोज़गारो की ये भीड़ सरकार को नहीं दिखती pic.twitter.com/vZpyl5M8Yv

— Alok Pathak (@pathakalok68) October 14, 2022

यूपी पीईटी 2022 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को लिए UPSSSC ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी के लिए अनिवार्य है.
- परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचें.
- पीईटी एडमिट कार्ड के साथ वैलिफ आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं.
- अपने साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना है.
- एग्जाम हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं.

बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 1899 केंद्र बनाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement