
UPTET 2021 Cancelled: उत्तर प्रदेश में आज (रविवार) यानी 28 नवंबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का प्रश्नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया है. पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.
पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की. जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए. इस मामले में यूपी मेरठ STF ने 3 लोगों को शमली से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मनीष उर्फ मोनू, पुत्र देवेंद्र मालिक, रवि पुत्र विनोद कांधला और धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल से पूछताफ जारी है. लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
UPTET 2021 New Exam Date: Check Here
पेपर I, कक्षा 1-5 के लिए, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था. इसी तरह, कक्षा 6-8 के लिए पेपर- II दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित किया जाना था. परीक्षा में राज्य के 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे.
जानकारी के अनुसार, परीक्षा अब एक महीने के समय के बाद आयोजित की जा सकती है. हालांकि, उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नया नोटिफिकेशन चेक करना होगा.